खबर फिली – Bigg Boss 18: एक बार समझा रहा हूं दोबारा नहीं समझाऊंगा…अदिति मिस्त्री की हरकत पर फूटा विवियन का गुस्सा – #iNA @INA

विवियन डीसेना को सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का विनर माना जा रहा है. बिग बॉस 18 में घर में उनकी एंट्री होने से पहले ही मेकर्स ने उन्हें इस शो का फाइनलिस्ट घोषित कर दिया था. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में अदिति मिस्त्री ने विवियन के साथ कुछ ऐसा किया, जो उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने सबके सामने अदिति को चेतावनी दे डाली. दरअसल, फैशन और लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर अदिति मिस्त्री ने बिग बॉस 18 के घर में बतौर ‘वाइल्ड कार्ड’ कंटेस्टेंट एंट्री की है. अदिति की कंटेस्टेंट को छू कर बात करने की आदत विवियन को कुछ खास पसंद नहीं है.

हाल ही में, जब बिग बॉस 18 में शामिल फीमेल कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा को स्विमिंग पूल में लेकर जा रही थीं, तब विवियन दौड़ते हुए वहां आ गए और वो सभी लड़कियों को रोकने लगे. उन्होंने अविनाश को भी कसकर पकड़ लिया था. इस बीच जब अविनाश को विवियन के चंगुल से छुड़ाने के लिए अदिति ने विवियन को गुदगुदी करने की कोशिश की. तब विवियन उन पर गुस्सा हो गए. विवियन ने चिल्लाते हुए अदिति से कहा कि ये सब मेरे साथ बिलकुल भी मत करना. ये मुझे पसंद नहीं है. मुझसे मजाक मत किया कर. इस तरह की मस्ती मुझे पसंद नहीं है.

विवियन ने दे डाली धमकी

आगे विवियन ने अदिति को ये धमकी भी दे डाली कि अभी तो मैं ये समझा रहा हूं. लेकिन आगे से ये सब नहीं समझाऊंगा. जो आपने किया है, वो सही नहीं किया. अदिति विवियन का ये रवैया देख कुछ पल के लिए पूरी तरह से शांत हो गईं. उन्हें समझ में ही नहीं आया कि आखिरकार उन्होंने ऐसा क्या किया है? जिसके चलते विवियन उनपर गुस्सा हो रहे हैं और विवियन की तरफ से भी अदिति को ये समझाने की कोशिश नहीं की गई कि वो उन पर क्यों गुस्सा हैं.

ओसीडी का शिकार हैं विवियन

दरअसल विवियन डीसेना को ओसीडी है. उनका कहना है कि ओसीडी की वजह से उन्हें किसी और का उनको छूना पसंद नहीं है. इस बीमारी के चलते, न ही वो किसी को छूते हैं न ही वो अपनी चीजों को किसी और को छूने देते हैं. बिग बॉस 18 की शुरुआत में उन्होंने श्रुतिका राज को भी ये वार्निंग दी थी कि वो उन्हें छूकर बात न करें.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News