खबर फिली – Bigg Boss 18: कभी नहीं उठाया पूर्व पत्नियों पर हाथ- करण वीर मेहरा ने क्यों कही सलमान खान के शो पर ये बात? – #iNA @INA

बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों को ही स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना ज रहा है. वहीं करण वीर तो खतरों के खिलाड़ी जीतने के तुरंत बाद ही बिग बॉस 18 में शामिल हो गए हैं. ऐसे में हर दर्शक उन्हें देखना पसंद कर रहे हैं. हाल ही में अरफीन और करण के बीच पर्सनैलिटी को लेकर चर्चा हो रही थी, जहां एक झगड़े के बाद अफरीन ने करण को एग्रेसिव कहा.

दरअसल वीकेंड का वार पर अरफीन सलमान खान के सामने कहते हैं कि उन्हें लगता है कि करण सबसे ज्यादा एग्रेसिव और वॉयलेंट होंगे. ये सब तब शुरू हुआ जब सलमान खान कंटेस्टेंट्स को ग्रैंड प्रीमियर शाम की क्लिप दिखा रहे थे. अरफीन खान की क्लिप में, उन्होंने मेजबान से कहा कि उन्हें लगता है कि करण वीर मेहरा वो हैं जो सभी कंटेस्टेंट्स के बीच एग्रेसिव हो सकते हैं.

सलमान ने पूचा करणवीर से सवाल

क्लिप के खत्म होने के बाद सलमान खान, करण से पूछते हैं, “करण वीर, आपका अभी ब्रेकअप भी हुआ है. कभी ऐसा हुआ है कि उन्होंने धमकी दी और एफआईआर की हो कि आपने हाथ उठाया है? करण ने इन बातों को साफ नकार देते हैं. फिर सलमान पूछते हैं कि फिर माइंड कोच अरफीन खान का उनके बारे में ऐसा नजरिया क्यों रखते हैं. जवाब में अरफीन ने कहा कि पर्सनैलिटी दो तरह की दो सकती हैं, एग्रेसिव और कॉम्पिटेटिव, लेकिन वो एग्रेसिव साइड चुनते हैं.

पूर्व पत्नियों पर नहीं उठाया हाथ- करणवीर

अरफीन करण को ये लेकर ये भी कहते हैं कि उन्होंने लाइफ में बहुत कुछ झेला है. उनके दो बार तलाक भी हो चुके हैं. वो हो सकता है एग्रेसिव न हो. लेकिन हालातों के चलते उनकी पर्सनैलिटी ऐसी हो गई है. इतना सुनने के बाद करणवीर ने जवाब देते हुए कहा, हां, मेरे दो बार तलाक हुए हैं. लेकिन मैंने कभी भी अपनी पूर्व पत्नियों पर हाथ नहीं उठाया. कई बार बहस हुई, लेकिन मैं कभी किसी भी एक्स वाइफ के साथ वॉयलेंट बिहेव नहीं किया.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News