खबर फिली – Bigg Boss 18: कौन हैं करणवीर मेहरा? जो बन गए हैं सलमान खान के शो का हिस्सा – #iNA @INA
करणवीर मेहरा टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. हाल ही में करणवीर मेहरा ने रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 का खिताब अपने नाम किया है. इस शो के बाद करण सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में नजर आने वाले हैं. बिग बॉस सीजन 18 का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को होने वाला है. 16 कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं. एक शो में जीत हासिल करने के बाद करणवीर मेहरा को बिग बॉस में देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.
करणवीर मेहरा ने लगभग 19 साल पहले एक्टिंग इंडस्ट्री में कदम रखा था. करणवीर दिल्ली के रहने वाले हैं. सबसे पहले वो साल 2005 में ‘रीमिक्स’ में नजर आए थे. टीवी सीरियल के अलावा करण ने कई फिल्में भी की हैं, जिसमें ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘ब्लड मनी’, ‘मेरे डैड की मारुति’ जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं. करणवीर मेहरा सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के साथ ‘पवित्र रिश्ता’ में भी शामिल थे.
करणवीर की टूट चुकी हैं दो शादियां
करणवीर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनते हैं. दरअसल, करणवीर ने 2 शादियां की और दोनों ही शादियां टूट चुकी हैं. करणवीर ने पहली शादी साल 2009 में अपनी बेस्ट फ्रेंड देविका से की थी, लेकिन 9 साल बाद ये रिश्ता टूट गया, पहली शादी टूटने के बाद करणवीर ने एक्ट्रेस निधि सेठ के साथ साल 2021 में शादी की जो कि दो साल में ही टूट गई. हालांकि, उन्होंने दोनों ही रिश्तों के टूटने में खुद की गलती मानी है.
फिलहाल खबर है कि वो टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं. अभी तक दोनों की तरफ से इस मामले में कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है.
हो गए थे डिप्रेशन का शिकार
करियर के बीच में करणवीर की जिंदगी में एक ऐसा भी वक्त आया जब उन्हें शराब की लत लग गई और वो डिप्रेशन में रहने लगे थे. दरअसल, साल 2016 में उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था. उस वक्त करणवीर एक फिल्म की शूटिंग भी करने वाले थे, लेकिन एक्सिडेंट की वजह से उनके हाथ से वह फिल्म चली गई. काफी कोशिशों के बाद करणवीर डिप्रेशन से बाहर निकल पाए और अपनी लत पर काबू पा लिया.
Source link