खबर फिली – Bigg Boss 18: गंदे कपड़ों से लेकर टॉयलेट फ्लश न करने तक, चाहत पांडे की आदतों से परेशान हुआ बिग बॉस का घर – #iNA @INA

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत करणवीर मेहरा और अविनाश की बातों से हुई, पहले बार दोनों एक दूसरे से ऊंची आवाज में चिल्लाकर नहीं बल्कि दो सुलझे हुए इंसानों की तरह शांति से बात करते हुए नजर आए. दरअसल किसी कंटेस्टेंट ने अविनाश मिश्रा ने चुराया हुआ कॉफी का पैकेट उनसे चुरा लिया था और इस वजह से अविनाश करणवीर और सबसे ये पूछ रहे थे कि अगर किसी ने उनका कॉफी का पैकेट ले लिया हो तो वो उन्हें वापस करें. बिग बॉस के घर में एक तरफ जहां अविनाश मिश्रा शांत हो गए हैं वहां चाहत पांडे का नया रूप देखने मिल रहा है.

बिग बॉस के घर में चाहत पांडे हर दिन एक नए अवतार में नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने रजत दलाल के पैर पर जोर से टेबल पर रखा हुआ शो-पीस मार दिया. उनकी इस हरकत से वहां मौजूद आरफीन खान दंग रह गए. शुरुआत में रजत ने इस बात को नजरअंदाज किया. लेकिन अगले दिन चाहत ने देखा कि रजत उनकी इस बात का मजाक उड़ा रहे हैं तब उन्होंने रजत से कहा कि अगर वो उन्हें लात मरेंगे तो वो उनका लात तोड़ देंगी.

चाहत की आदतों से पूरा घर परेशान

बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट की सुबह फिर एक बार चाहत की वजह से खराब हो गई. ईशा, अविनाश और ऐलिस गार्डन एरिया में बैठकर ये कहते हुए नजर आए कि चाहत टॉयलेट फ्लश नहीं करतीं और इस वजह से उनके जाने के बाद पूरा टॉयलेट गंदा होता है. इस बीच अविनाश ने कहा कि उन्होंने चाहत को एक दिन खुद टॉयलेट साफ करके दिखाया था फिर भी उनकी आदत नहीं सुधरी. ईशा भी अविनाश की बातों से सहमत नजर आईं और उन्होंने कहा कि जब चाहत टॉयलेट जाती हैं तो वो उनके बाद कभी अंदर नहीं जातीं. वो कोशिश करती हैं कि कोई दूसरा कंटेस्टेंट इस टॉयलेट का इस्तेमाल करें और फिर वो उस टॉयलेट के अंदर जा सके.

बिग बॉस ने दी नई जिम्मेदारी

सिर्फ अविनाश, ईशा और ऐलिस ही नहीं विवियन को भी चाहत से शिकायत थी. दरअसल चाहत ने अपने कई दिन से पहने हुए कपड़े बिना धोए बाथरूम में बैठने की जगह पर रख दिए थे और विवियन का कहना था कि इन कपड़ों से बदबू आ रही हैं. लेकिन जब विवियन ने चाहत से कहा कि वो वहां रखे कपड़े उठाए तो उन्होंने विवियन से ही बदतमजी करना शुरू किया. आखिरकार बिग बॉस ने चाहत पांडे को घर का सबसे शरारती बच्चा घोषित करते हुए उन्हें बाकियों ड्यूटी देने का काम दिया. चाहत ने बिग बॉस के कहने पर घरवालों को ड्यूटी तो दे दी, लेकिन न तो अविनाश अपनी ड्यूटी कर रहे हैं न ही विवियन. अब इन दोनों से चाहत कैसे काम कराएंगी ये देखना दिलचस्प होगा.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science