खबर फिली – Bigg Boss 18: चार महीने कराया था इंतजार, अब बीवी ले रही है बदला, बड़ी दिलचस्प है धर्म बदलकर शादी करने वाले विवियन की लव स्टोरी – #iNA @INA

‘प्यार की एक कहानी’, ‘मधुबाला’ और ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ जैसे सुपरहिट टीवी सीरियल के जरिए विवियन डीसेना ने 1 दशक से ज्यादा समय तक दर्शकों का मनोरंजन किया. टीवी सीरियल की दुनिया में अपना कमाल दिखाने के बाद अब विवियन डीसेना सलमान खान के बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं. विवियन बिग बॉस के घर में अक्सर अपनी पत्नी का जिक्र करते देखे जाते हैं, जिससे पता चलता है कि वो अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं. लेकिन 6 साल पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि इंडियन टीवी का ये हार्टथ्रोब, हमारे देश से 3000 किलोमीटर दूर बहरीन में रहने वाली एक रिपोर्टर से इस कदर प्यार करेगा कि उसके लिए वो अपना धर्म तक बदल देगा.

बहरीन की एक एंटरटेनमेंट मैगजीन के लिए नूरान अली बतौर जर्नलिस्ट काम करती थीं. दरअसल हिंदी टीवी सीरियल दुनियाभर की अलग-अलग भाषाओं में डब होते हैं और इसलिए टर्की से लेकर साउथ अफ्रीका, इंडोनेशिया तक कई लोग इंडियन टीवी एक्टर्स को पसंद करते हैं. बहरीन की मैगजीन के लिए कई इंडियन टीवी एक्टर्स का इंटरव्यू कर चुकी नूरान अली विवियन डीसेना का इंटरव्यू करना चाहती थीं और वाहबिज के साथ अपने तलाक के बाद मीडिया से दूरी बरतने वाले विवियन ने इस एक इंटरव्यू के लिए नूरान को चार महीने तक इंतजार कराया.

विवियन के रवैये से गुस्सा हुईं नूरान

विवियन के इस ऐटिट्यूड से गुस्सा होकर नूरान ने सीधे उनके पर्सनल फोन नंबर पर मैसेज करते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि वो पिछले 4 महीने से एक इंटरव्यू के लिए उनकी टीम के संपर्क में हैं, लेकिन उनका ये ऐटिट्यूड अनप्रोफेशनल है और उन्हें इस तरह का घमंड नहीं दिखाना चाहिए. ये मैसेज पढ़कर विवियन खुद कुछ समय के लिए शॉक हो गए. उन्होंने वो मैसेज चार बार पढ़ा. फिर उन्होंने नूरान को रिप्लाई किया कि वो अगले 24 -48 घंटे के अंदर इंटरव्यू उनके इनबॉक्स में भेज देंगे और उन्होंने उनके सारे सवालों के जवाब वॉइस नोट के साथ उन्हें भेजे. उस समय ही विवियन नूरान से इम्प्रेस हो गए थे, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें नूरान से प्यार हो जाएगा.

बड़ी ही दिलचस्प है लवस्टोरी

इस इंटरव्यू के बाद विवियन और नूरान कभी-कभी मैसेज के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में रहते थे. लेकिन जब एक इवेंट के लिए विवियन इजिप्ट गए तब दोनों की मुलाकात हुई. आगे चलकर प्यार हो गया. अपनी लवस्टोरी के बारे में बात करते हुए विवियन डीसेना मजाक में कहते हैं कि मैंने उसे चार महीने इंतजार कराया था और अब वो उसका बदला ले रही है.

सिर्फ विवियन से ही नहीं बल्कि उनके परिवार के साथ भी नूरान की अच्छी बॉन्डिंग हैं. वो कई बार इंडिया आ चुकी हैं. विवियन की बहन भी उनकी अच्छी दोस्त हैं. हालांकि बेटी के जन्म के बाद उनका इंडिया आना कम हो गया है और अक्सर विवियन और उनका परिवार बहरीन जाकर नूरान से मिलता है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News
Translate »