खबर फिली – Bigg Boss 18: तुम देवी-देवता हो…सलमान खान ने उठाए शिल्पा-करण के रिश्ते पर सवाल – #iNA @INA
बिग बॉस 18 में हर हफ्ते सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आते हैं. इस हफ्ते घर में जो-जो हुआ, वो देख सलमान का भी दिमाग हिल चुका है. इस हफ्ते घर में टाइमगॉड के टास्क के दौरान उम्मीद की जा रही थी कि इस बार शिल्पा करण वीर मेहरा को सपोर्ट करेंगी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. शिल्पा ने अपना नियम बनाया और करण को टास्क से बाहर कर दिया. जिसके बाद बाकी घरवालों ने शिल्पा को खूब सुनाया और करण से भी कहा कि वो कुछ बोलते क्यों नहीं हैं.
अब वीकेंड का वार पर सलमान खान भी करण वीर मेहरा से यही सवाल करते हुए नजर आएंगे कि आखिर वो इतना बर्दाश्त क्यों करते हैं. मेकर्स ने वीकेंड का वार का प्रोमो शेयर किया है. सलमान करण से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि करण बर्दाश्त करने की भी लीमिट होती है. इसपर करण कहते हैं, हां बहुत बुरा लगा था. वहीं शिल्पा कहती हैं कि इसे बहुत सी चीज़ें बुरी लगती हैं. हम दोनों बात भी करते हैं.
View this post on Instagram
शिल्पा-करण के रिश्ते पर सलमान ने उठाए सवाल
सलमान आगे कहते हैं, आप दोनों रेस में हो…महान बनने की रेस में. देवी..देवता..ये बिग बॉस का घर एक मंदिर है. सलमान के तानों से साफ जाहिर है कि वो करण से निराश हैं कि वो अपने लिए आवाज नहीं उठाते हैं. अपने रिश्तों से सवाल नहीं करते हैं. हालांकि करण के इस मुद्दे पर न बोलने से पूरा घर परेशान है. वहीं सलमान कंफेशन रूम में चाहत को बुलाते हैं और घरवालों के रिश्तों पर बात करते हैं.
View this post on Instagram
सलमान पहले चाहत से विवियन, अविनाश और ईशा के रिश्ते पर सवाल करते हैं. वो कहती हैं कि जरूरत का रिश्ता है. तीनों एक-दूसरे को गेम के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं शिल्पा और करण के रिश्ते के लिए चाहत कहती हैं कि जब जरूरत होती है, तो वो एक-दूसरे के काम नहीं आते.
Source link