खबर फिली – Bigg Boss 18 : फेक हैं श्रुतिका राज? विवियन डीसेना का चौंका देने वाला खुलासा – #iNA @INA
सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में तमिल एक्ट्रेस श्रुतिका राज की एंट्री हुई है. श्रुतिका के पिता पंजाबी हैं और उनकी मां तमिल हैं. यही वजह है कि ये साउथ एक्ट्रेस हिंदी और तमिल दोनों भाषाएं बोल सकती हैं. लेकिन श्रुतिका की मानें तो तमिल उनकी मातृभाषा है और कई बार साफ हिंदी बोलने में उन्हें दिक्कत आती है. उनके इस एक्सेंट के चलते ऑडियंस को श्रुतिका की बातें बड़ी ही मजेदार लगती हैं और सिर्फ ऑडियंस ही नहीं सलमान खान भी ‘वीकेंड का वार’ पर उन्हें ज्यादा स्क्रीनटाइम देते हैं. हाल ही में घर में शामिल कंटेस्टेंट्स ने श्रुतिका को बिग बॉस की ‘लाड़ली’ भी घोषित कर दिया था.
श्रुतिका को मिलने वाला ये इम्पोर्टेंस उनके साथी कंटेस्टेंट को रास नहीं आ रहा है और यही वजह है उनके तरफ से इस तमिल एक्ट्रेस के बारे में झूठी बातें बनाई जा रही हैं. बिग बॉस के घर में हुए लेटेस्ट नॉमिनेशन में विवियन डीसेना और रजत दलाल ने श्रुतिका को नॉमिनेट किया और इस नॉमिनेशन के पीछे की वजह बताते हुए दोनों ने कहा कि श्रुतिका वैसे तो साफ हिंदी बोल लेती हैं, लेकिन जब उन्हें खुद को क्यूट और मजेदार दिखाना होता है तो उनके मुंह से साउथ एक्सेंट निकालता है.
Nomination Task – Contestants ko lagega current shockpic.twitter.com/7Xt8pjcyvO
— #BiggBoss_Tak (@BiggBoss_Tak) October 29, 2024
अविनाश और कंपनी ने निशाने पर हैं श्रुतिका
सिर्फ विवियन और रजत ही नहीं अविनाश मिश्रा और उनकी दो दोस्त ईशा सिंह और ऐलिस कौशिक भी कई बार श्रुतिका को नीचा दिखाने की कोशिश करते हुए नजर आए थे. इतना ही नहीं हमेशा से श्रुतिका का साथ देने वाली शिल्पा शिरोडकर भी अब श्रुतिका के खिलाफ हो गई हैं. हाल ही में हुए ‘वीकेंड का वार’ पर जब श्रुतिका सलमान से बातें कर रही थीं तब बार-बार शिल्पा शिरोडकर उन्हें चुप रहने के लिए कहती हुई नजर आईं. जब श्रुतिका ने शिल्पा के इस रवैये को लेकर अपनी दोस्त से सवाल पूछा तब उन्होंने कहा कि सलमान तब मस्ती के मूड में नहीं थे और सिर्फ वो ही नहीं बल्कि बाकी सब कंटेस्टेंट में श्रुतिका से चुप होने के लिए कह रहे थे और इस वजह से वो उन्हें चुप करने के लिए कह रही थीं.
Source link