खबर फिली – Bigg Boss 18 : मैं यहां तुम्हारे लिए नहीं आई हूं…अविनाश मिश्रा पर भड़कीं शिल्पा शिरोडकर – #iNA @INA
कलर्स टीवी के बिग बॉस 18 में कई बार अविनाश मिश्रा ने शिल्पा शिरोडकर को अपना टारगेट बनाया है. दरअसल बिग बॉस के घर में शामिल किसी बड़ी सेलिब्रिटी को टारगेट करना इस शो का नया ट्रेंड बन गया है और अविनाश मिश्रा भी इस शो में वही करते हुए नजर आ रहे हैं. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में हमने फिर एक बार अविनाश को शिल्पा शिरोडकर के साथ बदतमीजी से पेश आते हुए देखा. लेकिन इस बार शिल्पा की तरफ से भी उन्हें करारा जवाब दिया गया.
दरअसल बिग बॉस के घर में फिलहाल राशन की जिम्मेदारी अविनाश पर सौंपी गई है. यही वजह है कि हर दिन खाना बनाने से पहले कंटेस्टेंट को अविनाश से राशन मांगना पड़ता है. जल्द हम जेल में बैठकर राशन बांटने वाले अविनाश से शिल्पा शिरोडकर को ये कहते हुए नजर आए कि बिग बॉस ने आपको नॉन-वेज भी दिया है, तो आप हमें वो भी दे सकते हैं. उनकी बात सुनकर अविनाश ने उन्हें कहा कि वो सिर्फ बेसिक राशन घरवालों को देने वाले हैं और उन्हें नॉन-वेज नहीं मिलेगा.
Shilpa ji is the only nepo contestant I ever liked. She’s mature, sensible, and experienced.
AM bb ratt ke aya hai.
Usko pata hai inse bhidne se dikhna asaan ho sakta,but like this?He needs to learn humility#Biggboss18 #ShilpaShirodkar #AvinashMishra pic.twitter.com/biKNUaO9lc
— ❦❀ 𝐇𝐚𝐳𝐞𝐥𝐧𝐮𝐭 ❀❦ (@GutsyGlam) October 17, 2024
अपना आपा खो बैठीं शिल्पा
अविनाश का जवाब सुनने के बाद जब शिल्पा ने उन्हें ये समझाने की कोशिश की कि वो बिग बॉस के घर में वेज खाने वालों के लिए वो वेज खाना बनाएंगी और नॉन-वेज खाने वालों के लिए वो नॉन-वेज बनाएंगी तब अविनाश ने उन्हें कहा कि आप ये सब बाकियों के गुड बुक्स में आने के लिए करती हैं, लेकिन आप मेरे गुड बुक्स में कभी भी नहीं आ पाएंगी. अविनाश की बढ़ती हुई बदतमीजी देख शिल्पा ने भी अपना आपने खो दिया.
नहीं माने अविनाश
गुस्से से लाल शिल्पा ने अविनाश पर चिल्लाते हुए कहा,”मुझे तुम्हारे गुड बुक्स में नहीं आना है. मैं यहां तुम्हारे लिए नहीं आई हूं. उनकी बात सुनने के बाद भी अविनाश अपने कहने पर अड़े रहें और उन्होंने शिल्पा से कहा कि जाओ नहीं मिलेगा खाना. उनकी बात सुनकर शिल्पा इमोशनल होकर रोने लग गईं. अब क्या सलमान शिल्पा के इन आंसुओं का बदला लेंगे या फिर उन्हें नजरंअदाज करेंगे ये देखना दिलचस्प होगा. गोविंदा से लेकर सुनील शेट्टी, अनिल कपूर तक कई बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स के साथ काम करने के बाद शिल्पा शिरोडकर रियलिटी शो में अपनी किस्मत आजमाने आई हैं. उनकी छोटी बहन नम्रता शिरोडकर भी मशहूर एक्ट्रेस थीं. लेकिन साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से शादी करने के बाद नम्रता ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरियां बना लीं.
Source link