खबर फिली – Bigg Boss 18: विवियन डीसेना को नहीं पसंद आया मल्लिका शेरावत का टच करना, कहा- मुझे मुंह से बात करने की आदत… – #iNA @INA

बिग बॉस 18 के पहले ‘वीकेंड का वार’ में मल्लिका शेरावत बतौर मेहमान शामिल हुई थीं. सबसे पहले मल्लिका बिग बॉस 18 के मंच पर आकर सलमान खान से मिलीं और फिर उन्होंने घर के अंदर जाकर कंटेस्टेंट के साथ भी मजेदार बातें की. मल्लिका शेरावत जब भी बिग बॉस में आती हैं, तब सलमान खान और कंटेस्टेंट के साथ खूब फ्लर्ट करती हैं और उनकी इस फ्लर्टिंग को कोई भी सीरियसली नहीं लेता. लेकिन विवियन के साथ जब मलाइका ने फ्लर्टिंग करने की कोशिश की ,तब उन्होंने बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस को सीधे बोल दिया कि मुझे अक्सर मुंह से बात करने की आदत है हाथों से नहीं. विवियन के इस रवैये को कुछ लोग उनकी बदतमीजी कह रहे हैं.

दरअसल बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले मल्लिका ने सलमान खान के साथ डांस करते हुए उन्हें भी गाल पर किस कर दिया था. लेकिन सलमान ने न ही उनकी इस हरकत को बढ़ावा दिया न ही उन्हें डांट लगाई. वो मुस्कुराए और उन्होंने शो जारी रखा. लेकिन जब मल्लिका ने विवियन को टच किया, तब उनके चेहरे के एक्सप्रेशन बदल गए, विवियन का ये रवैया देखकर उनके दोस्त और बिग बॉस के कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा ने बड़ी ही होशियारी से सिचुएशन संभाल ली.

दंग रह गईं मल्लिका शेरावत

दरअसल जब विवियन की जॉ लाइन को हाथ लगाते हुए मल्लिका ने उनकी तारीफ की, तब करणवीर ने उनसे कहा कि बिलकुल विवियन की जॉ लाइन बहुत शार्प है, लेकिन अब वो जिस तरह से लाल हो रहा है, अपने इस बर्ताव से दो-तीन लोगों को रुला चुका है शो में. करणवीर की बात सुनते ही मल्लिका ने विवियन से पूछा कि क्या आपको बुरा लगा कि मैंने आपको छुआ. विवियन चाहते तो इस बात से इनकार कर सकते थे. लेकिन उन्होंने मल्लिका से कहा कि मुझे अक्सर मुंह से बात करने की आदत है हाथों से नहीं. उनकी बात सुनकर मल्लिका दंग रह गईं.

मल्लिका को मिली चेतावनी

जब मल्लिका ने कहा कि उन्होंने तो सिर्फ प्यार से विवियन को छुआ था तब एक्टर ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा,”लेकिन अब आपको पता चल गया है, तो आगे से आपको भी इस बात का ध्यान रहेगा.” इससे पहले भी बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट श्रुतिका राज को विवियन इसी मुद्दे पर रुला चुके हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News