खबर फिली – Bigg Boss 18 House Exclusive : बेडरूम में नहीं आएगी नींद, जेल उड़ा देगी चैन….जानें कैसा है इस साल सलमान खान के बिग बॉस का घर – #iNA @INA

Bigg Boss 18 House : बिग बॉस 18 का सेट किस तरह से बनाया गया है, ये जानने के लिए हर कोई उत्सुक है और टीवी9 इस मामले में आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा. वैसे तो बिग बॉस के घर की झलक इंटरनेट पर लीक हो चुकी है, लेकिन इसके पीछे की कहानी बहुत कम लोग जानते हैं. बिग बॉस 18 के शुरू होने से पहले हमें बिग बॉस के घर में जाने का मौका मिला और वहां हमने हर साल देश के सबसे बड़े रियलिटी शो के लिए सेट बनाने वाले सेट डिजाइनर ओमंग कुमार से बात की. आमतौर पर अफ्रीका का जंगल और यूरोप का नजारा बिग बॉस में दिखाने वाले ओमंग कुमार ने इस साल सलमान खान के शो का सेट पूरी तरह से देसी अंदाज में बनाया है.

इस बार के बिग बॉस 18 के घर बाकी सीजन के घरों से क्यों अलग है?

ओमंग कुमार ने बिग बॉस के घर के बार में बात करते हुए कहा कि बिग बॉस के सीजन 18 का घर अब बन चुका है और जब इसे मैं देखता हूं तब पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इससे पहले इतना खूबसूरत घर हमने नहीं बनाया था. इस साल की थीम थी ‘टाइम का तांडव’ और हमें एक ऐसा सेट बनाना था जो शानदार हो, पुराने वक्त की याद दिलाए और साथ में कन्फ्यूजन भी क्रिएट करे. अब इसमें क्या होने वाला है, ये तो मैं नहीं बता सकता. लेकिन अब बिग बॉस का अंदाज भी बदल गया है, पहले वो बोलते थे कि बिग बॉस चाहते हैं और अब सीधे ये बोल रहे हैं कि बिग बॉस जानते हैं. यानी अतीत में क्या हुआ, वर्तमान में क्या होगा और भविष्य में क्या होने वाला है? ये सब बिग बॉस को पता है और इसलिए हमने भी ज्यादा नहीं लेकिन थोड़ा-बहुत गिमिक्स का प्रयोग किया है. लेकिन साथ में इस बात की पूरी कोशिश की गई है कि सेट पर सस्पेंस बरकरार रहे.

इस साल बिग बॉस के घर की खासियत क्या है?

“बिग बॉस के घर को हमने गुफाओं वाला होटल बनाया है. ये प्राचीन काल की गुफा तो है, लेकिन साथ-साथ फाइव स्टार रिसोर्ट वाली सारी सुविधाएं भी इस सेट में शामिल की गई हैं. मतलब एक तरफ से देखा जाए तो यहां आप भूतकाल भी देख सकते हैं और भविष्य काल भी देख सकते हैं. जब हम ये सेट डिजाइन कर रहे थे तब हमारे पास कई ऑप्शन थे कि जैसे कि सर्कस करना है या फिर कोई यूरोपियन थीम करनी है, लेकिन फिर हमने सोचा की बहुत सालों से हमने इंडियन नहीं किया है, तो इसलिए हम फिर से एक बार हमारे देश की तरफ लौट आए और हमने वो दिखाने की कोशिश की जो हम धीरे-धीरे भूल रहे हैं. इसे टाइम ट्रैवल भी कह सकते हैं मतलब हम हमारे सेट के जरिए आप को पीछे लेकर जा रहे हैं और फिर धक्का मारकर बिग बॉस आपको वापस लेकर आएंगे.”

इस बार आपके सेट से रंग मिसिंग है?

जी हां, इस बार हमने घर के हर हिस्से को डिवाइड करने की कोशिश की है. यानी गार्डन एरिया के दो पार्ट हैं, आप अंदर जाओगे तो लिविंग एरिया और डाइनिंग एरिया अलग किया गया है.बेडरूम में भी आपको ये देखने को मिलेगा और इस तरह के डिजाइन के लिए रंगों का कम इस्तेमाल किया जाता है. आप जब हमेशा सेट पर आते हैं, तब आपको दिखता है कि बिग बॉस का सेट बहुत कलरफुल है. लेकिन इस बार हमने रंगों की जगह दीवारों पर पेंटिंग बनाई है. दीवारों पर लगी ये बड़ी-बड़ी मूर्तियों की पेंटिंग्स सभी का ध्यान आकर्षित करती हैं.

बिग बॉस के घर में हर साल कोई एक जगह होती है, जो सभी को अपनी तरफ आकर्षित करती है. इस साल ऐसी जगह कौन-सी है?

इस साल जेल सबसे अलग और बढ़िया बनाई गई है. कंटेस्टेंट को ये आकर्षित तो नहीं करेगा, लेकिन इस साल जेल को वो नजरअंदाज भी नहीं कर पाएंगे. क्योंकि किचन और बेडरूम एरिया के बीच में ही हमने जेल बनाई है. चाहकर भी उसे कंटेस्टेंट नजरअंदाज नहीं कर सकते. अगर बेडरूम एरिया की बात करें तो वो भी बड़े ही दिलचस्प तरीके से बनाया है. जब आप बेडरूम के अंदर जाएंगे तब आप क्लॉस्ट्रोफोबिक तो नहीं महसूस करेंगे, लेकिन शुरुआत में थोड़ा अलग जरूर लगेगा, क्योंकि ये जगह सबसे अलग एकदम कोने में, थोड़ी नीचे हैं. मतलब हमने थोड़े माइंड गेम खेलने की कोशिश की है ताकि कंटेस्टेंट का असली रूप सबको नजर आए.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science