खबर फिली – Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: ‘लंबे टुकड़े-टुकड़े मैं गया हूं मैं’- सलमान खान ने जेल को लेकर खुद पर कसा तंज – #iNA @INA

Salman Khan का काला हिरण वाला केस इन दिनों फिर से काफी सुर्खियों में हैं. इसके पीछे की बड़ी वजह है उन्हें बार बार लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिलने वाली धमकियां. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग के एक शख्स ने ली. सलमान खान काला हिरण को मारने के आरोप में जेल भी जा चुके हैं. इसके अलावा उनका जेल के साथ पुराना रिश्ता रहा है. बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार पर सलमान जेल को लेकर खुद पर तंज कसते हुए नजर आए.

सलमान खान की सुरक्षा फिलहाल काफी टाइट कर दी गई है. अपनी कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार भी शूट किया. सलमान अपनी कमीटमेंट्स से पीछे नहीं हटते हैं, ये इस बात का सबूत भी है. वीकेंड पर सलमान खान ने शहजादा धामी और रजत दलाल से बाहरी दुनिया में उनके बड़े कॉन्टेक्ट होने का जिक्र करके एक-दूसरे को डराने-धमकाने पर सवाल उठाया. इस दौरान रजत ने बताया कि कैसे वह अपनी लड़ाई को लंबा नहीं खींच रहे हैं बल्कि उन्होंने कहा कि उनमें शहजादा से माफी मंगवाने की भी हिम्मत है.

सलमान ने रजत को लगाई फटकार

रजत की बात सुनकर सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा, “आपका अच्छा है, आप हर एक से सॉरी बुलवाना चाहते हैं.” रजत ने माफी मांगी और कहा शहजादा धामी उन्हें धमकी दे रहा था, तो वो गुस्से में आ गए. सलमान ने रजत पर तंज कसते हुए कहा कि बाहरी दुनिया में नियम और कानून होते हैं. रजत ने कहा कि उसने शहजादा को धमकी देने के लिए अपने कॉन्टेक्ट का इस्तेमाल नहीं किया, बल्कि शहजादा ने किया.

जेल जाने पर बोले सलमान खान

सलमान ने जेल की बात को लेकर कहा, “ये बिग बॉस का घर है ना, मैं यहां पर भी आता हूं और मैं वहां (जेल) भी गया हूं. मुझे फर्क पता है.” सलमान ने रजत से पूछा कि क्या वो कभी जेल गए हैं? रजत ने कहा कि वो कई बार जेल में बंद हो चुके हैं.उन्होंने कहा, ”टुकड़ो-टुकड़ों में कई बार गया हूं.” सलमान ने जवाब दिया, “मैं भी.” सलमान ने आगे कहा, “लेकिन बहुत लंबे लंबे टुकड़ों में मैं गया हूं.”


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science