खबर फिली – Birthday Special: बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के नाम पर रखा गया था निदरलैंड में एक फूल का नाम – #iNA @INA

‘उफ़ वो मरमर से तराशा हुआ शफ़्फ़ाफ़ बदन… देखने वाले उसे ताज-महल कहते हैं’

किसी की खूबसूरती को अगर लफ्जों में उतारना हो तो अक्सर उर्दू शायरों और उनके लिखे अफसानों को याद किया जाता है… जैसे क़तील शिफ़ाई का ये शेर जो किसी हसीना की खूबसूरती को बयां करता है. लेकिन हिंदी सिनेमा में कुछ ऐसे भी चेहरे हैं जिनकी सुंदरता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मेरी मानेंगे तो कहूंगी कि जो अदा और नजाकत किसी वक्त मधुबाला में थी वैसी खूबसूरती तो देखी ही नहीं. मगर हां एक और ऐसा चेहरा है जरूर है जो आंखों में उतर जाता है. वो चेहरा है ऐश्वर्या राय बच्चन का. आज ऐश्वर्या का जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के खास मौके पर आज हम आपको बताएंगे ऐश के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे.

1 नवंबर 1973 को कर्नाटक के मैंगलूर में मरीन इंजीनियर कृष्णराज राय और लेखक वृंदा राय के घर में जन्म होता है एक बच्ची का. बच्ची का नाम रखा जाता है ऐश्वर्या. ऐश्वर्या के एक बड़े भाई भी हैं जिनका नाम आदित्य है. लेखक मां का फायदा ऐश को खूब मिला. बचपन से ही सलीका और संस्कार कूट-कूट के मिले. ऐश कर्नाटक में पैदा होने की वजह से तेलगू भाषा आराम से बोल लेती हैं लेकिन इसके अलावा भी उन्हें कन्नड़, हिन्दी, मराठी, अंग्रेजी और तमिल आती है. ऐश्वर्या की शुरूआती पढ़ाई हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में हुई. बाद में उनका परिवार मुंबई आकर बस गया. मुंबई में उन्होंने सांता-क्रूज के आर्य विद्या मंदिर और बाद में डी.जी रुपारेल कालेज, माटूंगा में पढ़ाई की.

पहला मॉडलिंग का काम

ऐश को पढाई के साथ-साथ मॉडलिंग के भी कई ऑपशन मिलते थे. वो बचपन से ही काफी सुंदर थीं. नीली आंखें और शार्प फेस… उनके चेहरे पर एक अलग ही ग्लो है. पढा़ई के साथ-साथ उन्होंने मॉडलिंग भी की. ऐश को पहला मॉडलिंग का काम कैमलिन कंपनी की ओर से तब मिला जब वो क्लास नाइंथ में पढ़ती थीं. इसके बाद ऐश ने कोक, फ्रूटी और पेप्सी के ऐड भी किए. दिमाग में ये बात तो तय हो गई थी कि अब मॉडलिंग करनी है इसलिए ऐश ने मिस वर्ल्ड के लिए कंटेस्ट करने का सोचा. सफर काफी लंबा था लेकिन ऐश हर मुकाम को पार करती गईं. ऐश्वर्या ने साल 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता की उपविजेता रहने के बाद उसी साल मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.

रेखा से मुलाकात का एक अलग किस्सा है…

मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद ऐश देश के लिए एक जाना-माना चेहरा बन गई. उन्होंने इसके बाद पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. मिस वर्ल्ड के बाद ऐश को देश ही नहीं विदेशों में भी जाना जानें लगा. लोग उनसे मिलने के लिए और एक झलक पाने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहते थे. वैसे क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में सबसे पहले ऐश रेखा से मिली थीं जिसके पीछे की भी एक बड़ी दिलचस्प कहानी थी. वह पहली बार रेखा से तब मिलीं जब वो हाई स्कूल में थीं और एक मॉडल थीं. जब वो अपनी मां के साथ एक किराने की दुकान पर थीं, तब ऐश्वर्या को रेखा ने पीछे से कंधे पर टैप किया और रेखा ने उन्हें उनके मॉडलिंग विज्ञापनों से पहचान लिया. उस वक्त ऐश को ये नहीं पता था कि आगे वो भी एक शानदार अभिनेत्री बनकर उभरेंगी.

‘हम दिल दे चुके सनम’ की वो आईकॉनिक जोड़ी

साल 1994 में ऐश ने अपना डेब्यू किया लेकिन साउथ फिल्म में. उन्होंने मणिरत्नम की 1997 की तमिल फ़िल्म इरुवर में काम किया और उसी साल हिंदी फ़िल्मों में ‘और प्यार हो गया’ से डेब्यू किया. इसके बाद उनकी वो फिल्म आई जिसने ऐश की जिंदगी में सबकुछ बदल दिया. साल था 1999 और फिल्म थी ‘हम दिल दे चुके सनम’. ऐश्वर्या के साथ इस फिल्म में थे सलमान खान और अजय देवगन. पर्दे पर भले ही नंदिनी ने वनराज को चुना हो लेकिन पर्दे के पीछे तो अलग ही जोड़ी बन रही थी. सलमान और ऐश की डेटिंग की चर्चा जोरों पर थीं. इससे पहले भी ऐश का नाम उनके को-स्टार विवेक ऑबरॉय के साथ जुड़ गया था. सलमान-ऐश और विवेक की दास्तान के बारे में हर कोई जानता ही है. लेकिन हम आपको ऐश के बारे में कुछ ऐसा बताते हैं जो बहुत कम लोग जानते हैं.

ऐश्वर्या ऐसी पहली बॉलीवुड और इंडियन अभिनेत्री हैं जिनका 2004 में लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में वैक्स स्टैच्यू रखा गया. इसके अलावा भी ऐश के बारे में बहुत सारी बातें हैं. जैसे-

  • अप्रैल साल 2003 में फिल्म खाकी की शूटिंग करते वक्त उनका एक बड़ा ऐक्सिडेंट हो गया जिसमें उनके पैर की एक हड्डी टूट गई और काफी तरह के कट आए थे.
  • अगले ही साल 2004 में ऐश ने ऑलंपिक टोर्च रिले में भाग लिया और टोर्च को लिफ्ट किया. ऐश के बारे में कहा जाता है कि उन्हें घड़ियों का बहुत शौक है.
  • ऐश को लेकर लोगों में ऐसा क्रेज था कि साल 2006 में एक सोप के ऐड की शूटिंग के दौरान दुबई में पूरे दिन का ट्रैफिक जाम लग गया था. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों रुके रहे थे. ऐश पहली ऐक्ट्रेस हैं जो ‘रोलिंग स्टोन’ मैग्जीन में दिखाई दीं. ऐश के नाम पर न्यूजीलैंड में एक ट्यूलिप फूल को भी नाम दिया गया था.
  • हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिए भारत सरकार से उन्हें चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्म श्री पुरस्कार मिला था. ऐश पद्म श्री जीतने वाली सबसे कम उम्र की अभिनेत्री हैं. ऐश, अक्सर कई अनाथालयों में जाती हैं और अक्सर बड़ी डोनेशन भी देती हैं.
  • 1998 की फिल्म कुछ-कुछ होता है में रानी मुखर्जी के किरदार टीना का रोल पहले ऐश को ऑफर किया गया था, हालांकि, उन्होंने इस रोल के लिए मना कर दिया.
  • IMDB के मुताबिक, ऐश्वर्या मोस्ट फोटोग्राफ्ड इंडियन वुमन हैं.

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News