खबर फिली – Birthday special: 150 करोड़ की फ्लॉप देने वाले डायरेक्टर की 5 अवॉर्ड विनिंग फिल्में, दूसरे नंबर वाली तो कमाल ही थी – #iNA @INA

किसी डायरेक्टर की काबिलियत की असल पहचान तब होती है जब उसका बनाया सिनेमा लोगों को वैसा ना दिखे जैसा उसने बनाया है, बल्कि वैसा दिखे जैसा उसने दिखाने का सोचा था. इन दोनों बातों के बीच में एक बहुत छोटा सा फर्क है, और जो लोग इस छोटे से फर्क को समझते हैं वो कई बार कुछ ऐसा सिनेमा बनाते हैं जो लोगों पर छाप छोड़ देता है. आज हम आपको एक ऐसे डायरेक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं, लेकिन फिर एक ऐसी फिल्म बना दी जिसने उनकी काबिलियत पर ही सवाल खड़ा कर दिया.

साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘गणपत’, एक ऐसी बिग बजट फिल्म थी जिससे लोगों को वाकई उम्मीदें थीं, हालांकि इस फिल्म को देखने के बाद लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया. कई लोगों ने फिल्म देखने के बाद कहा कि निर्देशक खुद इस बात पर कंफ्यूज थे कि आखिर वो बना क्या रहे हैं? 150 करोंड़ के बिग बजट में बनी टाइगर श्रॉफ, अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर होने के बाद भी बुरी तरह से पिट गई. लेकिन इस फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल ने कुछ ऐसी भी फिल्में दी हैं जिनको आज भी याद किया जाता है.

आज विकास के 53th बर्थडे पर हम आपको बताते हैं उनकी कुछ ऐसी शानदार फिल्मों के बारे में जिनको आपने जरूर देखा होगा.

Vikas Bahl (6)

चिल्लर पार्टी (2011)

Vikas Bahl (3)

साल 2011 में आई चिल्लर पार्टी आज की जेनरेशन को भले ही याद ना हो, लेकिन कई लोगों के लिए ये फिल्म एक कल्ट स्टेटस रखती है. ये फिल्म विकास के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि, उनके निर्देशन करियर की ये पहली फिल्म थी. फिल्म में कुछ बच्चों की दोस्ती की आपसी दोस्ती को बहुत प्यारे तरीके से दिखाया गया है जो आपको अंदर तक छू जाती है. इस फिल्म के एक गाने ‘तेरी टाएं-टाएं फिस’ में रणबीर कपूर ने भी गेस्ट अपीरियंस दी है.

क्वीन (2014)

Vikas Bahl (1)

एक्ट्रेस कंगना रनौत के करियर की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक क्वीन के डायरेक्टर विकास ही थे. इस फिल्म को लिखने में भी इनका काफी योगदान था. क्वीन को आज भी एक बेहतरीन फीमेल सेंट्रिक फिल्म के तौर पर देखा जाता है. इस फिल्म ने एक फीमेल लीड के तौर पर वो जगह हासिल की जिसे आज भी कई फिल्में नहीं कर पाईं.

सुपर 30 (2019)

Vikas Bahl (2)

सुपर 30, टीचर आनंद कुमार की रियल लाइफ से इंस्पायर एक शानदार बायोपिक है. फिल्म में ऋतिक ने आनंद का किरदार निभाया था. ये किरदार ऋतिक के आज के निभाए गए किरदारों में सबसे बहतरीन रोल्स में से एक माना जाता है.

गुडबाय (2022)

Vikas Bahl (4)

इस फिल्म को वैसे तो कम ही लोग जानते हैं, लेकिन गुडबाय की अपनी खासियत है. फिल्म एक ऐसे टॉपिक को छूती है जिसपर काफी बात नहीं होती. किसी अपने के जीवन से चले जाने और उसकी यादों से खुद को आजाद करने की इस फिल्म की कहानी को इसके कलाकारों ने इतनी खूबसूरती से निभाया है कि आप रोय बिना रह नहीं पाएंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता जैसे कई सितारें हैं.

शैतान (2024)

Vikas Bahl (5)

इसी साल आई शैतान कम बजट की फिल्म थी लेकिन इसको फिर भी लोगों ने काफी पसंद किया, और इसका सीधा राज था फिल्म की दमदार स्टारकास्ट. फिल्म में माधवन ने विलेन का रोल निभाया था और क्या कमाल का काम किया था. इसके अलावा अजय देवगन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला ने भी शानदार काम किया है. फिल्म गुजराती फिल्म वश का हिंदी रीमेक थी.

इसके अलावा भी विकास, कई बहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. वो एक प्रोड्यूसर और स्क्रीनप्ले राइटर भी हैं. विकास ‘उड़ान’ और ‘देव डी’ के एसोसिएट प्रोड्यूसर भी रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने ‘लुटेरा’, ‘हंटर’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘उड़ता पंजाब’ और ‘ट्रैप्ड’ जैसी शानदार फिल्मों के प्रोड्यूस भी किया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News