खबर फिली – CID Returns : AI की एंट्री से लेकर नए सेट तक, एसीपी प्रद्युमन के सीआईडी में होंगे ये 5 बड़े बदलाव! – #iNA @INA

शिवाजी साटम के शो ‘सीआईडी’ को इंडियन टीवी के इतिहास का सबसे बड़ा और सफल क्राइम थ्रिलर शो माना जाता है. 21 सालों तक दर्शकों का मनोरंजन करने वाला ये शो 6 साल पहले यानी साल 2018 में ऑफ एयर हुआ था. लेकिन सोशल मीडिया मीम, रील्स और हर दूसरे दिन वायरल होने वाले इस सीरियल के डायलॉग ने CID का क्रेज ऑडियंस में जिंदा रखा. अब पब्लिक डिमांड पर सोनी टीवी फिर एक बार सीआईडी का दूसरा सीजन लॉन्च करने जा रहा है. इस खास मौके पर बात करेंगे 6 साल बाद टीवी पर एंट्री करने वाले CID में नजर आने वाले 5 बड़े बदलावों के बारे में,

नया सेट

एसीपी प्रद्युमन के सीआईडीn की टीम को इस बार एक मॉडर्न और शानदार ऑफिस मिलने वाला है. इस ऑफिस का इंटीरियर पुराने ऑफिस से पूरी तरह से अलग होगा.

सीआईडी में AI की एंट्री

अब तक हमने सीआईडी को इंसानों से लेकर भूत तक सब से लड़ते हुए देखा है. ऐसा कोई भी क्राइम नहीं है जिससे जुड़े केस को एसीपी और उनकी टीम ने न सुलझाया हो. लेकिन अब सीआईडी में AI यानी आर्टिफिशल इंटेरेलिजेन्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. कुछ केसेस में AI एसीपी प्रद्युमन और उनकी टीम का दोस्त बनेगा, तो कुछ केसेस में यही AI पूरी सीआईडी टीम के नाक में दम कर देगा.

डॉक्टर सालुके की हाइटेक लैब

जिस तरह से सीआईडी की टीम को नया ऑफिस मिलने वाला है, ठीक उसी तरह से डॉक्टर सालुके को भी इस बार एक हाइटेक लैब मिलने वाली है, इस हाइटेक लैब में पेशेंट्स का पोस्टमार्टम करने के साथ-साथ वो नए एक्सपेरिमेंट भी कर सकते हैं. यानी एसीपी प्रद्युमन को मदद करने का डॉक्टर सालुके का काम नई लैब में और भी आसान हो जाएगा.

नए एक्टर्स की एंट्री

एसीपी प्रद्युमन, दया और इंस्पेक्टर अभिजीत के साथ सीआईडी में कई नए अफसर भी नजर आने वाले हैं. पिछले साल यानी 2023 में इस शो में ‘फ्रेडी’ का मशहूर किरदार निभाने वाले एक्टर दिनेश फडणीस की मौत हो गई थी. फ्रेडी के अलावा कई पुराने किरदारों की जगह अब शो में नए किरदार नजर आने वाले हैं और इसलिए टीम की तरफ से नई कास्ट का चयन भी किया गया है.

टाइम स्लॉट में होगा बदलाव

सिर्फ सीआईडी ही नहीं सोनी टीवी अपने चैनल पर कई आइकोनिक शो नए सीजन के साथ लॉन्च करने वाला है, ऐसे में उनकी तरफ से पूरी कोशिश की जाएगी कि इन शोज से ज्यादा से ज्यादा टीआरपी बटोरी जाए और इसलिए सीआईडी का टाइम स्लॉट भी बदल दिया जाएगा.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science