खबर फिली – CID Teaser: ‘बाहुबली-कटप्पा’ से भी बड़ी मिस्ट्री, इंस्पेक्टर अभिजीत ने दया को क्यों मारा? कौन तोड़ेगा प्रद्युमन के लिए दरवाजा – #iNA @INA

Table of Contents

जब बाहुबली के पहले पार्ट में हमने कटप्पा को बाहुबली के पीठ में खंजर घोपते हुए देखा था तब पूरा देश एक ही सवाल पूछ रहा था कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? अब इस सवाल से भी बड़ी मिस्ट्री सीआईडी के नए ट्रेलर से बन गई है. इस ट्रेलर में हम इंस्पेक्टर अभिजीत को हर केस में आगे आकर दरवाजा तोड़ने वाले दया को गोली मारते हुए देख सकते हैं और ये वीडियो देखने के बाद हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा है कि आखिर अभिजीत ने दया को क्यों मारा?

ट्रेलर में अभिजीत और दया एक दूसरे की तरफ से गुस्से में देखते हुए नजर आ रहे हैं. अभिजीत ने दया की ओर अपनी बंदूक तानी है और दया उन्हें कह रहे हैं कि अभिजीत चला गोली. इस बीच एक वॉइस ओवर सुनाई देता है कि जो देश के लिए हमेशा साथ में लड़े हैं, आज दुश्मन बन क्यों आमने सामने खड़े हैं. जब एसीपी प्रद्युमन अपनी टीम के दो प्रमुख अधिकारीयों को इस तरह से एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए देखते हैं तब वो दोनों पर चिल्लाते हुए कहते हैं, “रुक जाओ”, लेकिन एसीपी उनके पास पहुंच जाते, इससे पहले ही अभिजीत दया को गोली मार देते हैं और गोली लगने के कारण दया खाई में गिर जाते हैं.

जल्द शुरू होगा सीआईडी 2

वीडियो के आखिर में बैकग्राउंड से आवाज आती है कि इनकी कहानी अभी बाकी है, जिनका सिर्फ नाम ही काफी है. सीईडी सीजन 2 वापस आ रहा है सोनी टीवी पर. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है. बरसो पुरानी दोस्ती भूलकर, अभिजीत ने चलाई दया पर गोली. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब हम अभिजीत और दया को एक दूसरे के साथ टकराते हुए देख रहे हैं. इससे पहले भी सीआईडी में कई बार इन दोनों किरदारों को आपस में टकराते हुए देखा है. भले ही सोनी टीवी की तरफ से सीआईडी की ऑन एयर डेट का कोई खुलासा नई किया गया है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिवाजी साटम का ये शो क्रिसमस के खास मौके पर ऑन एयर हो सकता है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News