खबर फिली – Exclusive: विवियन-अविनाश के साथ इन कंटेस्टेंट को लेकर पक्षपाती हैं बिग बॉस? हेमा शर्मा का खुलासा – #iNA @INA

हेमा शर्मा ‘वायरल भाभी’ के नाम से सोशल मीडिया की दुनिया में मशहूर हैं. जब खुद को सलमान खान की बहुत बड़ी फैन बताने वाली हेमा को बिग बॉस का ऑफर आया, तब वो तुरंत इस शो में शामिल होने के लिए राजी हो गईं. लेकिन महज 15 दिन में ‘वायरल भाभी’ हेमा शर्मा का बिग बॉस का सफर खत्म हो गया. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत में हेमा शर्मा ने बिग बॉस के खेल को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि रजत दलाल, विवियन डीसेना के साथ इन कंटेस्टेंट को बार-बार बिग बॉस की तरफ से कंफेशन रूम में बुलाया जाता है.

क्या आपको उम्मीद थी कि इतनी जल्दी आप सलमान खान के शो से बाहर हो जाएंगी?

मुझे तो सभी घरवालों ने ये विश्वास दिलाया था कि मैं इस इविक्शन से सुरक्षित हूं. जब मैं नॉमिनेट हुई थी तब मैं थोड़ी टेंशन में थी. मैंने विवियन भाई से बात की थी, मैंने आरफीन जी से बात की थी और उन्होंने भी मुझे समझाया था कि तुम तो बाहर बिलकुल भी नहीं हो सकती. अगर तुम टेंशन में हो तो फिर हमें भी अपने आप पर भरोसा नहीं रहेगा. जब सलमान जी ने भी सभी घरवालों से पूछा था कि उन्हें क्या लगता है कौन इस शो से बाहर होगा? तब सभी ने कहा था कि मुस्कान या तेजिंदर बग्गा में से कोई एक बाहर हो सकता है. जब मेरे बाहर होने का ऐलान किया गया तब मेरा रिएक्शन तो फिर भी बहुत कम था, मुझसे ज्यादा घरवाले शॉक में थे.

आपको लगता है कि जेल में जाने की वजह से आप ऑडियंस से कनेक्ट नहीं हो पाईं?

मैंने तो जेल में भी ऑडियंस का मनोरंजन किया है. लेकिन जी हां, बाकी कंटेस्टेंट को लोगों से कनेक्ट होने के लिए पूरे 2 हफ्ते मिले थे. लेकिन मुझे सिर्फ 3-4 दिन का ही समय मिला था. धीरे-धीरे चीजें बदल रही थीं. बिग बॉस हर इंसान के लिए खुद को साबित होने का सुनहरा मौका होता है. मैं इस शो में अपनी जिंदगी का सफर बताना चाहती थी. किस तरह से मुश्किलों का सामना करते हुए मैं आगे बढ़ी हूं इस बारे में मैं घर में बात करना चाहती थी, लेकिन जेल जाने की वजह से मुझे वो मौका नहीं मिल पाया.

View this post on Instagram

A post shared by Hem Lata (@hemasharma973)

जब आप बाहर हो गईं थीं तब सारा ने कहा था कि मैं अपनी डांस पार्टनर को मिस करूंगी, लेकिन हमें कभी आपका डांस देखने को ही नहीं मिला, आपको लगता है कि आपकी कई चीजें हम तक पहुंच ही नहीं पाईं?

मैं और सारा (सारा आरफीन खान) मिलकर बेड पर खूब डांस करते थे. बिग बॉस के घर में मैं अकेली ऐसी कंटेस्टेंट थी जो मॉर्निंग से लेकर रात तक उसी एनर्जी के साथ काम करती थी. लेकिन मैं किसी से खाने को लेकर या किसी और चीज को लेकर झगड़ा नहीं करती थी. बिग बॉस के घर में मैंने अक्सर देखा है कि झगड़ा किसी और का होता है और दूसरे कंटेस्टेंट इसे अपना मुद्दा बना लेते हैं. मैं ये नहीं कर सकती. चाहत के साथ मेरा झगड़ा इसलिए हुआ क्योंकि मुझे पता चला वो बातें इधर की उधर करती हैं. अविनाश के ऊपर मैं इसलिए चिल्लाई क्योंकि वहां खाने की बातें कम और ईगो की बातें वहां ज्यादा हो रही थीं. लेकिन जब मैंने उसके साथ लड़ाई की तब सभी को पता चला कि हेमा कितनी खतरनाक हो सकती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

जिस तरह से अविनाश सबसे बदतमीजी के साथ बात कर रहे हैं, आपको लगता है कि वो पुराने सीजन देखकर आए हैं?

बिलकुल, अविनाश बिग बॉस का हर सीजन देखकर आया है. उसे पता है कि अगर मैं सबके साथ चलूंगा तो मुझे कोई भी नहीं देखेगा और इसलिए अगर सब लोग एक बात पर राजी हो रहे हैं तो वो उससे अलग बात करता है. अविनाश ये बात अच्छे से जानता है कि जब मैं भीड़ से अलग चलूंगा तब ही दिखूंगा और उसकी चर्चा भी हो रही है. मैं ये बात विश्वास के साथ कह सकती हूं, क्योंकि मैंने ‘वीकेंड का वार’ पर ये देखा है कि अगर सलमान जी आपके बारे में बात करते हैं यानी आप का बाहर नाम हो रहा है.

फिर जब वो मुस्कान से और बग्गा जी से कहते हैं कि आप बात करो, यानी ये एक हिंट होता है कि वो शो में कुछ नहीं कर रहे हैं. मुझे सलमान जी ने कुछ नहीं कहा, मुझे भारती और कृष्णा ने भी कुछ नहीं बोला यानी मैं एवरेज कर रही थी. अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, विवियन भाई और रजत को बार-बार कंफेशन रूम में बुलाया जा रहा है. अब जिसे दिमाग होगा वो जान जाएगा कि बिग बॉस इन्हें बार-बार बुला रहे हैं यानी उनका सिक्का चल रहा है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science