खबर फिली – Femina Miss India 2024: ऐश्वर्या राय की डाई हार्ट फैन हैं Nikita Porwal, इस डायरेक्टर संग काम करने का है सपना – #iNA @INA

फेमिना मिस इंडिया 2024 को अपना विनर मिल चुका है. मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब जीता है. उन्हें साल 2023 की विनर रही चुकीं नंदिनी गुप्ता ने ताज पहनाया. अब निकिता पोरवाल मिस वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली निकिता पोरवाल पवित्र नगरी उज्जैन की रहने वाली हैं. पर क्या आप जानते हैं निकिता पोरवाल पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस Aishwarya Rai की डाई हार्ट फैन हैं. ऐश्वर्या राय की पूरी दुनिया दीवानी है, लेकिन निकिता पोरवाल को उनकी क्या क्वालिटी पसंद है, जान लीजिए.

दरअसल निकिता पोरवाल को ऐश्वर्या राय का एलिगेंस और इंटेलिजेंस बेहद पसंद है. उसी तरह से जिंदगी जीना चाहती हैं. यूं तो निकिता पोरवाल की पहली फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसका ट्रेलर 9 अगस्त को आ चुका है. पर बॉलीवुड फिल्मों में उनका एक सपना है, जिसे वो पूरा करना चाहती हैं.

निकिता पोरवाल का क्या सपना है?

निकिता पोरवाल की शुरुआत थिएटर से हुई थी. उन्होंने 60 से ज्यादा नाटकों में एक्टिंग की है और ‘कृष्ण लीला’ नाम के नाटक के 250 पन्ने लिखे हैं. साथ ही एक फीचर फिल्म का हिस्सा रह चुकी हैं, जिसे जल्द इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. पर निकिली पोरवाल फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती हैं. संजय लीला भंसाली के साथ कई एक्टर्स काम करने का सपना देखते हैं, इन्हीं में से एक हैं निकिता पोरवाल. हालांकि, यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है, वो खुद कहती हैं कि आज भी पीछे मुड़कर देखती हैं, तो लगता है बहुत स्ट्रगल किया है.

निकिता पोरवाल 18 साल की उम्र से काम कर रही हैं. उन्होंने बतौर टीवी एंकर करियर की शुरुआत की थी. काफी वक्त से थिएटर भी कर रही हैं. फेमिना में निकिता ने बताया था कि आखिर क्यों उन्हें ऐश्वर्या राय पसंद है. उनका कहना था कि वो खूबसूरती और बुद्धि का परफेक्ट एग्जांपल है, जिनका एफर्टलेस चार्म उनकी सुंदरता पर चार चांद लगाता है. जिस तरह से वो मॉर्डनिटी के साथ भारतीय विरासत का गर्व से जश्न मनाती हैं, वो तारीफ के काबिल है. दरअसल निकिता को जानवरों से काफी प्यार है. उनका कहना है कि हमें उनका ध्यान रखना चाहिए.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News