खबर फिली – Gulshan Kumar बायोपिक में क्यों हो रही देरी? बेटे ने एक लाइन में बताया, Aamir Khan का है लीड रोल – #iNA @INA

Gulshan Kumar Biopic Update: गुलशन कुमार का नाम फिल्म इंडस्ट्री में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. उन्होंने देश की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज की स्थापना की. आज उनके बेटे भूषण कुमार इस कंपनी को चला रहे हैं. ये म्यूजिक कंपनी दुनिया के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले चैनल्स में से एक है. काफी समय से गुलशन कुमार की बायोपिक को लेकर बातें चल रही हैं. पहले लीड एक्टर को लेकर संशय था. वो संशय दूर हुआ और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को इस फिल्म के लिए लिया गया. लेकिन कास्ट फाइनल हो जाने के बाद भी इस फिल्म पर काम तेजी से नहीं हो पा रहा है. अब गुलशन कुमार के बेटे और टी-सीरीज के फाउंडर भूषण कुमार ने इस फिल्म पर अपडेट दे दिया है.

5 साल पहले हुई थी अनाउंसमेंट

गुलशन कुमार बायोपिक बनने की खबर साल 2019 में आई थी. मगर आधिकारिक तौर पर इसकी अनाउंसमेंट मेकर्स की तरफ से नहीं की गई थी. लेकिन इसके बाद भी इस फिल्म पर ज्यादा अपडेट इन 5 सालों में नहीं आया है. सिन कनेक्ट को दिए इंटरव्यू के दौरान भूषण कुमार ने फिल्म के डिले की सबसे बड़ी वजह बता दी है. उन्होंने कहा कि फिल्म के लेखन का काम अभी भी जारी है. एक रफ स्क्रिप्ट पहले से तैयार है लेकिन कभी भी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई क्योंकि अभी फिल्म की राइटिंग का काम जारी है.

इस बात की खुशी है कि आमिर मान गए

प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि आमिर खान इस फिल्म को करने के लिए मान गए. फिल्म कभी भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं की गई लेकिन सभी को पता है कि इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं. वे भी इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे. वे जब भी मिलते हैं मुझसे अक्सर कहा करते हैं कि पिछले कुछ समय में उन्होंने जितनी भी स्क्रिप्ट पढ़ी हैं उन श्रेष्ठ स्क्रिप्ट्स में इसका नाम भी शामिल है. इसके अलावा भूषण कुमार ने कहा कि उनकी मां और गुलशन कुमार की पत्नी भी इस फिल्म में काफी इंटरेस्टेड हैं. वे जिस तरह से गुलशन कुमार की बायोपिक को पर्दे पर देखना चाहती हैं उसी हिसाब से स्क्रिप्ट को तैयार किया जा रहा है. ये भी वजह है कि फिल्म की राइटिंग में समय लग रहा है. भूषण का कहना है कि उन्होंने स्क्रिप्ट अलग तरह से लिखी थी. लेकिन भूषण की मां हर एक एंगल को इस फिल्म में शामिल करना चाहती हैं.

गोली मारकर की गई थी हत्या

गुलशन कुमार अपने समय के सबसे बड़े गायक थे और उनके भक्ति गीत आज भी बहुत सुने जाते हैं. उनकी गायी हुई हनुमान चालीसा यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियोज में से एक है. 90s के दौर में गुलशन कुमार म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार थे. उनके एल्बम्स की खूब बिक्री होती थी. लेकिन 12 अगस्त 1997 को मुंबई के जीत नगर स्थित भगवान शिव के जितेश्वर महादेव मंदिर के सामने गोलियों से भुनकर उनकी हत्या कर दी गई थी. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी और उनके जाने की क्षति से फिल्म इंडस्ट्री आज भी गुजर रही है. कभी एक दौर था जब दिल्ली के दरियागंज मार्केट में गुलशन कुमार की जूस की दुकान थी. उन्होंने अपने जीवन में बहुत शोहरत कमाई. अब उनकी बायोपिक का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News
Translate »