खबर फिली – Gunaratna Sadavarte Exclusive : दाऊद इब्राहिम को चमड़े के जूते से रौंद डालेंगे…बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट की ‘डॉन’ को धमकी – #iNA @INA

Table of Contents

गुणरत्न सदावर्ते बिग बॉस 18 के घर से कुछ समय के लिए बाहर हो गए हैं. खुद को डाकुओं के खानदान से बताने वाले गुणरत्न सदावर्ते ने बिग बॉस 18 के घर में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद गुणरत्न सदावर्ते ने टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में कई खुलासे किए. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड को एक खास मैसेज देते हुए कहा कि दाऊद को वो अपने जूते से रौंद देंगे.

बिग बॉस 18 के घर में आपका एक नया चेहरा दर्शकों को देखने को मिला, जिस तरह से आपको लोगों का प्यार मिल रहा है, आपको लगता है आपका ये फैसला बिलकुल सही था?

कला विश्व हमारे लिए नया था और इस कला विश्व में हमने एक रियलिटी शो किया. हमने इस रियलिटी शो में सिर्फ सच्ची बातें लोगों के सामने की हैं. आखिरकार ये पब्लिक है और वो सब जानती है. जिस तरह से मुझे लोगों के मैसेज आ रहे हैं वो देखकर ये तय हो गया है कि मैंने उनके दिल में अपने लिए एक खास जगह बनाई है और मैं मानता हूं कि लोगों के इस प्यार से बड़ा कोई और सम्मान नहीं होता.

बिग बॉस के घर में कई बार आपने अन्न त्याग कर दिया था, उसके पीछे की वजह क्या थी?

हम बालयोगी हैं. हम योग शिक्षक हैं. योग शिक्षक होने के नाते हम वाटर थेरेपी करते रहते हैं. खाने को लेकर हमें कोई मोह नहीं है. बिग बॉस के घर में भी हमें ऐसे लगा कि हमें वाटर थेरेपी की प्रैक्टिस करनी चाहिए और इसलिए हमने दो दिन तक वहां कुछ खाना नहीं खाया. इस प्रैक्टिस की वजह से शरीर में बैलेंस निर्माण हो जाता है. बिग बॉस के घर में हमने कंटेस्टेंट को भी योगविद्या के पाठ पढ़ाए हैं. बिग बॉस के अंदर मैं हनुमान चालीसा का पाठ भी पढ़ता था. मैं मानता हूं कि हिन्दू राष्ट्र में रहने वाले हम लोगों की ये जिम्मेदारी है कि वो इस तरह की अच्छी बातें लोगों तक पहुंचाए.

असल जिंदगी में आप लोगों के हक के लिए जेल तक जाकर आए हो, लेकिन बिग बॉस के घर में जब जेल जाने की बारी आई तब आपने साफ इनकार कर दिया, ऐसा क्यों?

जब मुझे जेल हुई थी और मेरा एनकाउंटर होने जा रहा था तब टीवी9 की वजह से मेरी जान बच गई. मैं डंके की चोट पर कहना चाहता हूं कि मैं हमेशा सही के लिए लड़ा हूं. सही के लिए मैं जेल जाकर आया हूं. लेकिन बिग बॉस के जेल की बात करें तो मैं कोई गुड़-गुड़िया का खेल खेल ने बिग बॉस में नहीं गया था. इसलिए मैंने सच्चे दिल से मेरा पक्ष बिग बॉस के सामने रखा और उन्होंने भी मेरा सम्मान करते हुए मुझे जेल नहीं भेजा.

बॉलीवुड के कलाकारों के बारे में आपका क्या कहना है?

मैं तमाम बॉलीवुड से और मेरे कलाकार भाइयों ये कहना चाहूंगा कि देखिए, बॉलीवुड का नाम बड़ा करने में राज कपूर साहब से लेकर बड़े-बड़े कलाकारों ने बहुत मेहनत की है. अंडरवर्ल्ड से आप दूरियां बनाकर रखिए. अंडरवर्ल्ड के लोगों के हाथ में बॉलीवुड की बागडोर मत दो. इससे पहले भी हमने कई हादसे देखे हैं, कलाकरों की जो हालत हुई थी, वो भी देखी है. जिस तरह से हम अच्छे कामों के लिए जेल गए थे, वैसे कलाकारों को भी कुछ कामों के लिए जेल जाना पड़ा था.

आज का दौर भी यही कह रहा है कि दाऊद इब्राहिम हो या फिर कोई और आतंकी हो. उनके चक्कर में मत आओ, शाहरुख खान अच्छा है, सलमान खान अच्छा है, गोविंदा अच्छे हैं और कंगना जी भी अच्छी हैं. लेकिन आपको ऐसा कुछ कर दिखाने की जरूरत है, जिससे लोगों के दिल और दिमाग में आप छा जाओ. लेकिन अंडरवर्ल्ड से कोई कनेक्शन मत रखो और कभी भी किसी अंडरवर्ल्ड से धमकी आती है, या फिर अगर आपको दाऊद इब्राहिम जैसे गंदी हरकत करने वालों खतरा हुआ तो बताना, ये चमड़े का जूता है, उससे हम उसे ऐसे ही रौंद डालेंगे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News