खबर फिली – Halloween 2024 होगा और भी खास, स्त्री से लेकर कंजूरिंग तक री-रिलीज होंगी ये क्लासिक हॉरर फिल्में – #iNA @INA

31 अक्टूबर को हैलोवीन मनाया जाएगा. बीते कई सालों में हैलोवीन को इंडिया में भी काफी अच्छे से मनाया जाता है. कई जगह हैलोवीन की थीम पर पार्टी भी होती है. इंडिया में इस त्योहार की लोकप्रियता को देखते हुए इस बार PVR INOX लिमिटेड ने इस बार लोगों के लिए हैलोवीन को और खास बनाने का इंतजाम किया है. हॉरर फैन्स के लिए PVR INOX एक खास तोहफा लेकर आए हैं.

23 से 31 अक्टूबर यानी हैलोवीन वीक इस बार फैन्स के लिए काफी खास होने वाला है. लोगों को थिएटर में कल्ट क्लासिक हॉरर मूवीज को दोबारा देखने का मौका मिलने वाला है. PVR INOX ने इस हैलोवीन पर थिएटर में क्लासिक हॉरर मूवीज को री-रिलीज करने का प्लान बनाया है जो फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला.

हैलोवीन पर खास मौका

हैलोवीन के मौके पर PVR INOX इस बार नई हॉरर फिल्मों के साथ-साथ कुछ पुरानी क्लासिक फिल्में भी री-रिलीज करने जा रहा है. इसमें कंजूरिंग सीरीज जिसमें तीन पार्ट हैं दोबारा दिखाई जाएगी. ये फिल्म सीरीज पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर एड और लोरेन वॉरेन की हॉरर केसिस पर आधारित है. इसके अलावा लाइनअप में IT चैप्टर 1 और IT चैप्टर 2 भी शामिल हैं, जो स्टीफन किंग की फेमस बुक पर आधारित है. साथ ही थ्रिलर फिल्म ‘डोंट ब्रेथ’ भी री-रिलीज की जाएगी. इन फिल्मों के री-रिलीज से फैन्स का हैलोवीन काफी बढ़िया बनने जा रहा है.

बॉलीवुड हॉरर फैन्स की भी मौज

वहीं बॉलीवुड हॉरर फैन्स को भी निराश होने की जरूरत नहीं है. उनके लिए भी PVR INOX ने तगड़ा इंतजाम किया है. हैलोवीन पर मैडॉक हॉरर यूनिवर्स की सारी फिल्मों को भी लोगों को दोबारा देखने का मौका मिलेगा. स्त्री और मुंजिया को री-रिलीज किया जा रहा है. इसके अलावा वरुण धवन ‘भेड़िया’ बनकर दोबारा गुर्राते हुए नजर आएंगे. 30 शहरों के 70 से ज्यादा थिएटर्स में लोग इस ऑफर का लुत्फ उठा पाएंगे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News