खबर फिली – IFFI 2024: ‘जो लड़की न नहीं बोल सकती…’ कास्टिंग काउच पर डायरेक्टर इम्तियाज अली ने क्या कहा? – #iNA @INA

फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले कई डायरेक्टर्स और एक्टर्स पर कास्टिंग काउच के आरोप लग चुके हैं. कुछ समय पहले मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी ये मामला गरमाया था. अब बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली ने इस गंभीर मुद्दे पर बात की है और बताया है कि वो इस मामले पर क्या सोचते हैं.

दरअसल, वो गोवा में आयोजित हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में शामिल हुए. इस दौरान जब उनसे कास्टिंग काउच पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, “मैं 15-20 साल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर हूं. मैंने भी बहुत सुना है कास्टिंग काउच के बारे में. और जो आप कह रहे हैं कि कोई लड़की आती है, वो भयभीत होती है और उसे समझौता करना पड़ता है. मैं आपको बताऊं जो औरत, जो लड़की न नहीं बोल सकती है, उसके चांसेस बढ़ते नहीं हैं. ऐसा नहीं है कि अगर कोई लड़की समझौता कर लेगी तो उसको कोई रोल पक्का मिल जाएगा.”

करियर के साथ समझौता- इम्तियाज अली

इम्तियाज अली ने आगे कहा, “काम लेने वाले लोग बहुत होंगे. अगर कोई लड़की न बोल सकती है, अपनी इज्जत करती है, तभी कोई दूसरा आदमी भी उसकी इज्जत करेगा. और मैं आपको बताता हूं कि मैं और बहुत सारे लोग ऐसा भी सोचते हैं कि मैं इस आदमी को गंभीरता से ले रहा हूं या नहीं. किसी को कास्ट करने के लिए मुझे उसकी इज्जत करनी होगी.”

इस दौरान वो ये भी बोले, “ये बिल्कुल गलत बात है कि अगर आप समझौता करेंगे तो फिल्म इंडस्ट्री में आपके चांसेस बढ़ेंगे. मैंने इसका उल्टा ही देखा है. जो समझौता करते हैं वो अपने करियर का ही समझौता कर लेते हैं.”

फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए ये सितारे

इम्तियाज अली के अलावा भूमि पेडनेकर, सनी कौशल, मानुषी छिल्लर, जयदीप अहलावत, शेखर कपूर समेत और भी कई सितारे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में शामिल हुए. इस फेस्टिवल की शुरुआत 20 नवंबर से हुई है और इसका समापन 28 नवंबर को होगा


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News