खबर फिली – India’s Best Dancer 4 Winner: शिलांग के स्टीव जिरवा बने ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ के विनर, ट्रॉफी के साथ मिले 15 लाख रुपये – #iNA @INA

मेघालय की राजधानी शिलांग के स्टीव जिरवा को करिश्मा कपूर, टेरेंस लुईस और गीता कपूर ने इंडिया का बेस्ट डांसर घोषित कर दिया है. स्टीव सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ के विनर बन गए हैं. आईबीडी की ट्रॉफी के साथ स्टीव को 15 लाख रुपये की राशि इनाम के तौर पर मिली है. इंडियाज बेस्ट डांसर के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे टॉप 6 डांसर में से 5 फाइनलिस्ट को पीछे छोड़कर स्टीव ने आईबीडी की टॉफी अपने नाम की है.

‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ की ट्रॉफी जीतने के बाद टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत में स्टीव ने बताया कि वो नेपो यानी आईबीडी के फाइनलिस्ट दीपक साही को अपना सबसे बड़ा कॉम्पिटिशन मानते थे और वो चाहते थे कि उन्हें जिंदगी में एक बार दीपक जैसे बेहतरीन डांसर को हराने का मौका मिले. ट्रॉफी और पैसे के साथ इस रियलिटी शो की वजह से स्टीव को सोनी टीवी का एक और शो मिल गया है. जल्द वो सोनी टीवी पर ऑन एयर होने वाले नए रियलिटी शो में नजर आएंगे.

12 ‘बेस्ट डांसर’ से शुरू हुआ था सफर

इंडियाज बेस्ट डांसर की शुरुआत पूरे देशभर से चुने गए 12 डांसर के साथ हुई थी. इन ‘बेस्ट डांसर’ में महाराष्ट्र के अर्जुन साठे, अमोस माथी और अकीना यानी आकांक्षा मिश्रा का चयन किया गया था. पटना के रहने वाले हर्ष केसरी, छत्तीसगढ़ के निखिल पटनायक, नेक्सियन नाम से मशहूर उड़ीसा की स्मृति स्वरूप पात्रा और दिब्याजोति नायक, नेपो नाम से जाने जाने वाले उत्तराखंड के मशहूर डांसर दीपक साही भी इन बेस्ट डांसर में शामिल थे. इन कंटेस्टेंट के अलावा बेंगलुरु की रहने वाली वैष्णवी शेखावत, शिलांग मेघालय के स्टीव जिरवा, पंजाब की रहने वाली चित्राक्षी और असम के डांसर रोहन चौधरी को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया था.

बाकी कंटेस्टेंट से अलग है फॉर्मेट

‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ का फॉर्मेट बाकी डांस शो से काफी अलग है. आमतौर पर कंटेस्टेंट को डांस की ट्रेनिंग देने वाले कोरियोग्राफर को कैमरा के सामने आने का मौका नहीं मिलता, लेकिन इंडियाज बेस्ट डांसर कंटेस्टेंट के साथ उनके कोरियोग्राफर को भी कैमरा के सामने अपने शिष्य के साथ परफॉर्म करने का मौका देता है. ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4’ के विनर बने स्टीव को रक्तिम ठाकुरिया ने डांस की ट्रेनिंग दी थी. रक्तिम खुद एक बेहतरीन डांसर हैं और वो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2’ के फाइनलिस्ट भी रहे हैं. स्टीव ने इस शो की ट्रॉफी जीतकर अपने डांस गुरु रक्तिम का भी अधूरा सपना पूरा किया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News
Translate »