खबर फिली – Jaana Samjho Na: मेरे ढोलना का इंतजार है… Bhool Bhulaiya 3 का नया गाना आया तो लोगों ने कही ये बात – #iNA @INA

Bhool Bhulaiyaa 3 New song: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म भूलभुलैया 3 का नया गाना रिलीज कर दिया गया है. ये इस फिल्म का दूसरा गाना है. फिल्म के पहले गाने को पब्लिक से मिक्स्ड व्यूज मिले थे और इसके दूसरे गाने के साथ भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है. फिल्म का ये गाना एडॉप्टेड है. इस गाने के ऑरिजनल वर्जन को काफी पसंद किया गया था और अब तो इस गाने को भूलभुलैया 3 में भी शामिल कर दिया गया है. आइये जानते हैं कि ये गाना कैसा है और फैंस इसपर क्या रिएक्ट कर रहे हैं.

कैसा है जाना समझो ना सॉन्ग?

फिल्म के इस गाने के बोल आदित्य रिखारी ने लिखे हैं और इसका संगीत लिजो जॉर्ज, डीजे चेतास और आदित्य रिखारी ने मिलकर दिया है. ये एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसमें तृप्ति डिमरी और कार्तिक आर्यन को फीचर किया गया है. चूंकि सॉन्ग पहले से सुना जा चुका है और रिमेक वर्जन है इसलिए लोगों को ये उम्मीद के हिसाब से नजर नहीं आ रहा है. गाने में कार्तिक और तृप्ति की केमिस्ट्री को पसंद किया जा रहा है. फिल्म के अब तक 2 गाने आ चुके हैं लेकिन ये दोनों ही गाने अभी हाइप के हिसाब से परफॉर्म नहीं कर सके हैं. लोगों को इंतजार तो किसी दूसरे गाने का ही है.

ये भी पढ़ें- Aamir Khan: सलमान-शाहरुख खान पर भारी पड़ेंगी आमिर खान की ये 5 फिल्में! रिलीज होते ही कर लेंगी छप्परफाड़ कमाई!

Jaana Samjho Na Song Fans Reaction: फैंस ने इस तरह किया रिएक्ट

ये गाना करीब 2 मिनट 46 सेकेंड लंबा है और इसे दर्शकों के मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- इस गाने को अंडररेटेड रहने देना चाहिए था इसका रीमेक नहीं बनाना था. एक दूसरे शख्स ने लिखा- कार्तिक आर्यन को इस गाने में देखने में और अच्छी वाइब आ रही है. एक अन्य शख्स ने लिरिस्ट की तारीफ करते हुए कहा-आदित्य रखेरी के गाने अच्छे हैं. वहीं कुछ लोगों को तो मेरे ढोलना का ही इंतजार है. एक शख्स ने लिखा- मैं तो मेरे ढोलना का इंतजार कर रहा हूं. एक दूसरे शख्स ने लिखा- मैं तो श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह के हाने आमी जे तोमार का इंतजार कर रहा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News