खबर फिली – Jailer 2: रजनीकांत की ‘जेलर 2’ में शामिल हो सकता है ये बड़ा एक्टर, मेगास्टार की तरफ से मिल गई मंजूरी – #iNA @INA
साल 2023 में आई फिल्म ‘जेलर’ ने अच्छी खासी तारीफें इकट्ठा की है, इस फिल्म में मेगास्टार रजनीकांत लीड रोल में थे. इसकी शानदार सफलता के बाद ‘जेलर’ के डायरेक्टर ने इसके सीक्वल पर काम करने का मन बना लिया. हालांकि, सीक्वल पार्ट में दर्शकों को कुछ खास देने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि जेलर 2 में रजनीकांत के साथ ही एक्टर धनुष भी शामिल होंगे. हालांकि, फिलहाल इस खबर की कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है.
‘जेलर 2’ में अगर धनुष अगर शामिल होंगे तो, यह फिल्म उनकी और रजनीकांत की साथ में पहली फिल्म होगी. फिल्म में धनुष को शामिल करने के लिए रजनीकांत ने मंजूरी दे दी है. ‘जेलर’ के डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार ने इस अपकमिंग फिल्म के लिए धनुष का स्केच बनवा लिया है. फिल्म के पहले पार्ट में मोहनलाल, शिवा कुमार और जैका श्रॉफ ने कैमियो किया था, जो कि इसके सीक्वल पार्ट में भी शामिल रहेगा.
मुहूर्त पूजा की हो रही प्लानिंग
टाइम्स ऑफ इंडिया में लगी रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर जल्द ही ‘जेलर 2’ की मुहूर्त पूजा कर सकते हैं, जिसके लिए वो रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या को बुलाने की प्लानिंग कर रहे हैं. अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक होता है तो, इस इवेंट के जरिए ऐश्वर्या और उनके एक्स हसबैंड की मुलाकात होगी. फिलहाल इस फिल्म में एक्टर की डेट एक बड़ी रुकावट बन सकती है. बताया जा रहा है कि रजनीकांत लोकेश कनगराज के साथ ‘कुली’ की शूटिंग पूरी करने के बाद ‘जेलर 2’ पर काम करना शुरू करेंगे.
प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू
‘जेलर 2’ के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है, बताया जा रहा है कि यह फिल्म 2025 में जून-जुलाई तक शुरू हो जाएगी. अभी की बात करें तो, दशहरा के मौके पर मेगास्टार की ‘वेट्टैयन’ रिलीज हुई थी, जिसमें लंबे वक्त के बात रजनीकांत और अमिताभ बच्चन ने साथ काम किया था. इस फिल्म के पहले दोनों सुपरस्टार साल 1991 में हम फिल्म में नजर आए थे.
Source link