खबर फिली – Jolly LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच होगा तगड़ा फाइट सीक्वेंस, फिल्म की कहानी पता लग गई – #iNA @INA

Akshay Kumar के लिए पिछले कुछ साल काफी मुश्किल भरे रहे हैं. लंबे वक्त से एक हिट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वो तमन्ना पूरी ही नहीं हो रही है. कई बड़े बजट की फिल्में कर चुके हैं, पर बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. उनके खाते में कई बड़ी फिल्में है, उसी में से एक है ‘जॉली एलएलबी 3’. इस फिल्म की शूटिंग काफी वक्त पहले ही खत्म हो चुकी है. इस बार अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक साथ धमाल मचाने वाले हैं. फिल्म आने से पहले ही अरशद वारसी ने पिक्चर की कहानी बता दी. फिल्म में दोनों का एक फाइट सीक्वेंस भी होने वाला है.

हाल ही में Mashable India को दिए इंटरव्यू में अरशद वारसी ने ‘जॉली एलएलबी 2’ को लेकर भी कई खुलासे किए. वो बताते हैं कि उनको फिल्म के दूसरे इंस्टॉलमेंट की स्क्रिप्ट बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. इसी वजह से वो दूसरे पार्ट का हिस्सा नहीं थे. लेकिन फिल्म करने के लिए इसलिए तैयार थे क्योंकि पिक्चर के डायरेक्टर सुभाष कपूर उनके अच्छे दोस्त हैं.

जॉली LLB 3 में होगा तगड़ा फाइट सीक्वेंस

दरअसल ‘जॉली एलएलबी 3’ का शूट पूरा हो चुका है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपने-अपने हिस्से का काफी काम पूरा भी कर चुके होंगे. इसी बीच पता लगा कि उन्होंने एक फाइट सीक्वेंस की शूटिंग की है. वो कहते हैं कि- जो हमने किया वो क्रेजी था, एक ही सीन में पूरा फाइट सीक्वेंस खत्म कर लिया गया. अब इसे काटा जाएगा.

उन्होंने कहा कि- एक लंबा फाइट सीक्वेंस का शूट कर चुके हैं, जिसे पूरा करने में शायद किसी को एक दिन लग जाए. लेकिन उन्होंने इसे एक ही टेक में कंप्लीट किया है. इस दौरान काफी खून भी बह रहा था. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का शूट खत्म हो चुका है और पिक्चर अप्रैल 2025 में रिलीज होगी.

दूसरे पार्ट में क्यों नहीं दिखे थे अरशद?

दरअसल अरशद वारसी का कहना है कि उन्हें दूसरे पार्ट की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी. पर डायरेक्टर दोस्त की वजह से इसे करने के लिए तैयार हो गए थे. लेकिन Fox स्टूडियोज के प्रोड्यूसर्स चाहते थे कि अक्षय कुमार फिल्म में काम करे, वो भी इंटरेस्टेड थे. इसके बाद उन्होंने डायरेक्टर को टेक्स्ट मैसेज किया कि अक्षय कुमार के साथ फिल्म बनाइए क्योंकि वो थिएटर्स में ज्यादा ऑडियंस ला सकते हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News