खबर फिली – Kanguva की रिलीज से चार दिन पहले मेकर्स ने सबको चौंकाया, बॉबी देओल-सूर्या के फैन्स को बड़ा सरप्राइज – #iNA @INA

सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगूवा’ को रिलीज होने में सिर्फ चार दिन का समय बचा है. शिवा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 14 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. सूर्या लीड रोल में हैं तो वहीं बॉबी देओल एक बार फिर से विलेन के रोल में दिखने वाले हैं. अब इस फिल्म का एक नया ट्रेलर सामने आया है.

इस फिल्म का पहला ट्रेलर 12 अगस्त को रिलीज किया गया था. लगा था कि यही फिल्म का फाइनल ट्रेलर है. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं. फिल्म रिलीज होने से चार दिन पहले मेकर्स ने एक और ट्रेलर रिलीज करके फैन्स को सरप्राइज दे दिया है.

‘समझ लो आ गया है कंगूवा’

मेकर्स ने 10 नवंबर की रात ट्रेलर रिलीज किया है. इसमें एक बार फिर से सूर्या खूंखार अवतार में नजर आने वाले हैं. 1 मिनट 30 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत वॉयसओवर से होती है. एक महिला कहती है, “काले जंगल में बाघों का झुंड दहाड़ता है. बिजली गरजकर धरती पर उतरती है. तो समझ लो आ गया है कंगूवा.” इस डायलॉग के बाद सूर्या की दमदार एंट्री होती है और फिर वो तबाही मचाते नजर आते हैं.

ये ट्रेलर एक्शन से भरपूर है. इसमें हवाई जहाज से लेकर बाइक स्टंट भी दिखाए गए हैं. बॉबी देओल को भी इसमें शामिल किया गया. उनका भी अंदाज जबरदस्त लग रहा है. दोनों एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं. सूर्या इस फिल्म में डबल रोल में दिखने वाले हैं.

बॉबी देओल का साउथ डेब्यू

सूर्या और बॉबी देओल के फैन्स को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है. आए दिन ये फिल्म सुर्खियों में बनी रहती है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर बज देखने को मिलता है. इस फिल्म के जरिए बॉबी साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं. ये साउथ में उनकी पहली फिल्म है. रणबीर की ‘एनिमल’ के बाद ये दूसरी बार है जब वो विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं. दिशा पाटनी भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News