खबर फिली – Kanguva: वो कौन से 2 फैनडम हैं, जिनपर ‘कंगूवा’ के मेकर्स ने लगाया फिल्म फ्लॉप कराने का इल्जाम – #iNA @INA

बॉलीवुड हो हॉलीवुड हो या फिर साउथ इंडस्ट्री ‘फैन वॉर’ से कोई भी सुपरस्टार अब तक बच नहीं पाया है. पहले भी फैन वॉर होते थे, लेकिन आज सोशल मीडिया के जमाने में दो बड़े एक्टर्स के फैन्स के बीच चल रहे विवाद अक्सर आउट ऑफ कंट्रोल हो जाते हैं. हाल ही में पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हुई सूर्या की फिल्म ‘कंगूवा’ के प्रोड्यूसर धनंजयन ने दो फैन क्लब और दो पॉलिटिकल पार्टीज को ‘कंगूवा’ के कॉलीवुड में फ्लॉप होने का जिम्मेदार ठहराया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धनंजयन जिन फैन क्लब की बात कर रहे हैं, वो दो बड़े फैन क्लब तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलापति विजय और एक्टर अजित कुमार के हैं.

जानकारी के मुताबिक सूर्या के फैन्स, थलापति विजय के फैन्स और एक्टर अजित कुमार के फैन्स की आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती. यही वजह है कि जब इनमें से कोई एक एक्टर की फिल्म रिलीज होती है, तब बाकी दो फैनडम एक साथ आकर तीसरे एक्टर की फिल्म की निगेटिव पब्लिसिटी करना शुरू कर देते हैं. इस निगेटिव पब्लिसिटी में निगेटिव रिव्यू, गलत नैरेटिव, जानबूझकर किए जाने वाले ट्रोल को शामिल किया जाता है.

पोस्टर रिलीज से शुरू हुई थी कंगूवा की ट्रोलिंग

सूर्या की फिल्म ‘कंगूवा’ की घोषणा और पोस्टर रिलीज के तुरंत बाद थलापति विजय और अजित कुमार के फैन्स ने सूर्या की इस फिल्म को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. कई विजय के फैन्स इस फिल्म को एक एवरेज फिल्म बता रहे थे. दरअसल ये फैन्स उस समय का बदला ले रहे थे, जब अजित कुमार के फैन्स से हाथ मिलाकर सूर्या के फैन्स ने विजय की ‘GOAT’ को ट्रोल किया था.

क्या फैन्स की वजह से फ्लॉप हो सकती हैं फिल्में?

प्रोड्यूसर धनंजयन के ‘फैन क्लब’ पर लगाए इस इल्जाम के बाद ये सवाल पूछा जा रहा है कि क्या सोशल मीडिया पर मौजूद फैन क्लब किसी फिल्म को फ्लॉप करने की ताकत रखते हैं? जब हमने फिल्मों की जानकार और क्रिटिक एस आरती के साथ इस बारे में बातचीत की, तब एस आरती ने कहा कि जब सोशल मीडिया पर फैन्स किसी फिल्म को ट्रोल करते हैं, तब फिल्म की निगेटिव पब्लिसिटी जरूर होती है, लेकिन उसका फिल्म की परफॉर्मेंस पर कुछ खास असर नहीं होता. आपने देखा होगा कि सनी देओल की फिल्म गदर 2 को खूब ट्रोल भी किया गया था और इस फिल्म को बुरे रिव्यू भी मिले थे. फिर भी फिल्म सुपरहिट हुई. बॉलीवुड में अक्सर सलमान खान और शाहरुख खान के फैन्स आपस में लड़ते रहते हैं, लेकिन इसका न तो एक्टर्स की दोस्ती पर असर होता है न ही उनकी फिल्मों पर.

एक्टर भी करते हैं नजरअंदाज

कई बार अपने पसंदीदा एक्टर्स के लिए सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ लड़ने वाले और एक दूसरे से गाली गलौच करने वाले इन फैन्स को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं होता कि वो जिनके लिए आपस में लड़ रहे हैं, वो एक दूसरे का सम्मान करते हैं और उन्हें इन लड़ाइयों से कोई भी फर्क नहीं पड़ता. कई बार पब्लिक प्लेटफॉर्म पर सूर्या, विजय और अजित जैसे एक्टर्स ने भी अपने फैन्स से अपील की है कि वो उनके साथी कलाकारों का सम्मान करें, लेकिन इन एक्टर्स के युवा फैन्स कई बार जोश में अपना होश खो देते हैं.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science