खबर फिली – Kanguva : सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म के वो 5 टॉप सीक्रेट, जिनके बारे में जानने के लिए थिएटर जाना पड़ेगा – #iNA @INA

Table of Contents

कंगुवा तमिल सुपरस्टार सूर्या की पहली पैन इंडिया फिल्म है. इससे पहले सूर्या की तमिल फिल्मों से प्रेरित कई रीमेक फिल्में बॉलीवुड में बनाई गई हैं. रोहित शेट्टी की सिंघम इसका सबसे बड़ा उदहारण है. भले ही रोहित शेट्टी ने सिंघम 2 और सिंघम 3 ओरिजिनल कहानी के साथ बनाई, लेकिन 13 साल पहले रिलीज हुई अजय देवगन की सिंघम, सूर्या की फिल्म से प्रेरित थी.

अब सूर्या खुद पैन इंडिया फिल्म के साथ ऑडियंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. 14 नवंबर को रिलीज होने वाली उनकी फिल्म ‘कंगुवा’ तमिल के साथ-साथ हिंदी, तेलुगू, मलायलम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर और दो गाने भी यूट्यूब पर रिलीज किए गए हैं. आज हम सूर्या और बॉबी देओल की इस फिल्म के वो 5 टॉप सीक्रेट आपको बताएंगे, जो आपको फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देंगे.

1. बॉबी देओल का मॉडर्न लुक

कंगुवा फिल्म दो टाइमलाइन में बनाई गई है. यानी इस फिल्म में हमें 1000 साल पुरानी कहानी के साथ एक मॉडर्न कहानी भी देखने मिलने वाली है. कंगुवा के ट्रेलर में हमने बॉबी देओल का खूंखार लुक तो देखा है, लेकिन जानबूझकर उनका मॉडर्न लुक (दूसरी टाइमलाइन का) फिल्म की रिलीज के लिए बचाकर रखा गया है.

2. दिशा पाटनी का दूसरा लुक

‘कंगुवा’ के ट्रेलर में दिशा पाटनी को देखने के लिए उनके फैन्स काफी उत्सुक थे, लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर में कहीं पर भी दिशा की झलक नहीं दिखाई दे रही है. पर फिल्म के बाद रिलीज किए गए डीएसपी के गाने योलो में हम सूर्या के साथ दिशा को जरूर देख सकते हैं. यहां भी मेकर्स ने बड़ी ही चालाकी से दिशा का पहली टाइम लाइन का लुक सबसे सीक्रेट रखा है.

3. इमोशनल एलिमेंट्स

कंगुवा का ट्रेलर देख यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म भी प्रभास की ‘कल्कि’ और ‘सलार’ जैसी एक्शन फिल्म होगी, जिसमें वीडियो गेम की तरह सिर्फ फाइट और वायलेंस ही नजर आएगा. लेकिन असल में ये एक इमोशनल कहानी है. फिल्म का ट्रेलर बनाते हुए बड़ी ही चालाकी से मेकर्स ने इमोशंस को इस वीडियो से दूर रखा है, ताकि ऑडियंस को थिएटर में एक नया सरप्राइज मिल जाए.

4. मेहमान कलाकरों की एंट्री

कंगुवा के ट्रेलर में बॉबी देओल और सूर्या पूरी तरह से छा गए हैं. लेकिन सूत्रों की मानें तो तमिल इंडस्ट्री के कुछ मशहूर चेहरे फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस करते हुए नजर आ सकते हैं.

5. आग, पानी और जंगल

कई फिल्में कहानी न होने के बावजूद सिर्फ एक्शन और स्टार्स की वजह से हिट हो जाती हैं. लेकिन ‘कंगुवा’ में कहानी पर भी पूरा ध्यान दिया गया है. दरअसल ‘कंगुवा’ का मतलब आग होता है और इस फिल्म में हम सूर्या को आग, पानी और जंगल, जैसी तीनों जगह पर लड़ते हुए देखेंगे. इसको भी मेकर्स राज रखने की कोशिश कर रहे हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News