खबर फिली – Kanguva Box Office Collection Day 5: रेंग-रेंगकर चलने को मजबूर बॉबी देओल की ‘कंगूवा’, बजट निकालने के लिए कमाने होंगे इतने करोड़ – #iNA @INA

भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों के तौर पर पहचान बनाने वाली फिल्म ‘कंगूवा’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. 14 नवंबर को साउथ सुपरस्टार सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पाटनी स्टारर ‘कंगूवा’ रिलीज हुई, लेकिन ये फिल्म दर्शकों को थिएटर तक ले जाने में नाकामयाब रही है. जहां रिलीज के चौथे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिली थी वहीं अगले ही दिन उसी स्पीड से कमाई घट भी गई है.

सूर्या की ‘कंगूवा’ के लिए काफी समय से लोग इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो इसने सबको निराश कर दिया. जिस वक्त फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था उस वक्त सूर्या और बॉबी देओल के लुक ने ऑडियंस को बहुत इंप्रेस किया था, हालांकि फिल्म के लिए आने वाले रिव्यू से पता चला कि ये सिर्फ हवा बाजी ही थी. कहा जा रहा था कि ये पैन इंडिया फिल्म एक बड़े हिट के तौर पर साबित होगी, लेकिन फिलहाल 5 दिनों में भी ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पायी.

पांचवें दिन कितनी की कमाई

‘कंगूवा’ की कमाई की बात करें तो, फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ रुपए से एक अच्छी ओपनिंग की, लेकिन दूसरे ही दिन से ये डमाडोल होने लगी. ‘कंगूवा’ ने दूसरे दिन 9.5 करोड़ रुपए, तीसरे दिन मामूली बढ़त के साथ 9.85 करोड़ रुपए, चौथे दिन 10.25 करोड़ रुपए और पांचवें दिन केवल 3.15 करोड़ रुपए की ही कमाई की है. हालांकि, चौथे दिन कमाई में बढ़त देख अंदाजा लगाया जा रहा था कि अब ‘कंगूवा’ वापस से ट्रैक पर आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

350 करोड़ के बजट पर बनी

‘कंगूवा’ के बजट की बात करें तो, रिपोर्ट के मुताबिक शिवा की डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 350 करोड़ रुपए के बजट पर बनाई गई है. ये फिल्म पांच भाषा में बनी, जिसमें तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम शामिल है. इस फिल्म के जरिए बॉबी देओल और दिशा पाटनी ने तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. फिल्म के रिलीज के बाद इसके तेज साउंड को लेकर काफी आलोचना भी की गई है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News