खबर फिली – Kanguva Twitter Review: बॉबी देओल की खलनायकी देख क्या बोली जनता? सूर्या के सामने फेल या पास? – #iNA @INA

जिस घड़ी का इंतजार किया जा रहा था, वो फाइनली आ गई है. ‘एनिमल’ से भौकाल काटने वाले बॉबी देओल (Bobby Deol) का साउथ डेब्यू हो चुका है. उनकी फिल्म कंगूवा (Kanguva) हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म को अबतक अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म देखने के बाद X (पहले ट्विटर) पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. जानिए बॉबी देओल ने अपने परफॉर्मेंस से जनता को कितना इम्प्रेस किया है?

‘कंगूवा’ ने एडवांस बुकिंग से भी तगड़ी कमाई की थी. मेकर्स की नजर पहले दिन की कमाई पर होगी, लेकिन उसके लिए फिलहाल एक दिन का इंतजार करना होगा. जनता ने सूर्या और बॉबी देओल के परफॉर्मेंस की तारीफ की है. लोग फिल्म के दूसरे हाफ को बेस्ट बता रहे हैं.

‘कंगूवा’ देखकर क्या बोली जनता?

‘कंगूवा’ में सूर्या डबल रोल में नजर आ रहे हैं. उनके एक्शन ने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं. एक यूजर ने ट्वीट किया दमदार स्क्रीनप्ले, सूर्या का सॉलिड परफॉर्मेंस. खासकर फेस ऑफ सीन्स सबसे जबरदस्त हैं. वहीं बॉबी देओल ने अपने अभिनय से लोगों को इम्प्रेस कर दिया. जिन डिपार्टमेंट में फिल्म की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है, वो है- फेस ऑफ सीक्वेंस और वीएफएक्स.

दरअसल पहले हाफ में काफी कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. दूसरे हाफ की ज्यादा तारीफें की जा रही हैं. सूर्या के ट्रांसफॉर्मेशन ने हर किसी को हैरान कर दिया है. वहीं फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स है, जो जबरदस्त हैं. वहीं इसे बॉबी देओल की अबतक की बेस्ट मूवी बताया जा रहा है.

‘कंगूवा’ में बॉबी देओल फेल या पास?

कंगूवा में सूर्या और बॉबी देओल के परफॉर्मेंस के अलावा ड्रामा, एक्शन कोरियोग्राफी, BGM और गाने, डायलॉग्स, दूसरे हाफ में फेस ऑफ की सिनेमैटोग्राफी भी कमाल की है. यानी कुल मिलाकर बॉबी देओल का विलेन वाला रूप काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि, सूर्या के आगे वो कम पड़ते नजर आए हैं. लोगों ने जहां सूर्या को 10 आउट ऑफ 10 बताया, तो बॉबी देओल को 10 में से 8 नंबर दिए हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News