खबर फिली – Kartik Aaryan Exclusive : ‘सिंघम अगेन’ के साथ क्लैश से लेकर मम्मी के रिव्यू तक, ‘भूल भुलैया 3’ एक्टर ने की खुलकर बात – #iNA @INA

Table of Contents

कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 3’ से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ‘रूह बाबा’ के अंदाज में कार्तिक को फिर एक बार देखने के लिए ऑडियंस को 2 साल का इंतजार करना पड़ा. लेकिन इस बार रूह बाबा का मुकाबला दो-दो मंजुलिकाओं से होने वाला है. हाल ही में ‘भूल भुलैया 3’ के प्रमोशन के दौरान कार्तिक आर्यन से बातचीत करने का मौका मिला. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में कार्तिक ने उनके किरदार रूह बाबा से लेकर उनकी मां के रिव्यू, हुक स्टेप लीगेसी और ‘सिंघम अगेन’ क्लैश समेत कई सवालों के खुलकर जवाब दिए.

क्या आप ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर कॉंफिडेंट महसूस कर रहे हैं?

मुझे इस फिल्म के कंटेंट को लेकर आत्मविश्वास है. अब तक फिल्म का टीजर, ट्रेलर, गाने सभी को जिस तरह से ऑडियंस का प्यार मिल रहा है, वो देखकर पॉजिटिव महसूस हो रहा है. हमारे प्रोडक्ट को लेकर हमें पूरा विश्वास है, लेकिन जब तक ऑडियंस इसे नहीं देखती, तब तक हम कुछ नहीं कह सकते और जब फिल्म रिलीज होने के लिए कुछ ही दिन बच जाते हैं, तब जाहिर सी बात है नर्वसनेस तो होती ही है. लेकिन नर्वस होने के साथ-साथ मैं बहुत एक्साइटेड भी महसूस कर रहा हूं.

‘रूह बाबा’ के किरदार में आप फिर लौट रहे हैं. जब एक ब्रेक के बाद आप फिर एक बार वही किरदार निभाते हैं, तो ये प्रॉसेस आसान होता है या चैलेंजिंग?

एक ही किरदार फिर से निभाने में चैलेंज यही होता है कि आप उस किरदार में क्या यूनीक चीजें दिखा सकते हो, जो दर्शकों के लिए नई हो और फिर भी वो आपके पुराने किरदार से कनेक्ट कर पाएं. मतलब दोनों का बैलेंस बनाकर चलना होता है कि वही किरदार फिर से देखकर लोग बोर भी न हो और उन्हें उसे देखकर पहले वाला मजा भी आ जाए. जैसे कि मैं एक उदाहरण देता हूं, दो साल पहले जब हमने भूल भूलैया 2 का टाइटल ट्रैक शूट किया था तब वो अनएक्सपेक्टेड था, वो बहुत चला. लेकिन अब इस फिल्म में भी हम वही चीज करते तो वो एक्साइटमेंट नहीं रहती, कुछ नयापन नहीं नजर आता. इसलिए हमने यहां कुछ नए एक्सपेरिमेंट किए हैं.

आपके भी हुक स्टेप फेमस हो रहे हैं, आपको लगता है कि आप भी ऋतिक और सलमान की तरह ‘हुक स्टेप लीगेसी क्लब’ का हिस्सा बन चुके हैं?

मैं खुश हूं कि हम हुक स्टेप्स की बात कर रहे हैं. मैं मेरे गानों के मामले में लकी रहा हूं, जाहिर सी बात है इसका क्रेडिट टीम को भी जाता है, क्योंकि ये हुक स्टेप वो बनाते हैं. लेकिन मुझे उसे परफॉर्म करने में मजा आता है. मेरे पुराने गाने जैसे कोका कोला हो या फिर धीमे-धीमे, उनके लिए मुझे आज भी बहुत प्यार मिलता है, इस फिल्म में भी जो हुक स्टेप परफॉर्म किए गए हैं, उन्हें भी बहुत प्यार मिल रहा है. मुझे उम्मीद है कि आगे भी इसी तरह मेरे गानों के हुक स्टेप पर लोग परफॉर्म करें.

कार्तिक आपकी मां को हमने कपिल के शो में देखा है, उनके जवाब बड़े ही मजेदार होते हैं. वो आपकी फिल्म को किस तरह से रिव्यू करती हैं?

वो कुछ भी बोलती हैं. उनको जो भी मन में आता है वो बोल देती हैं. उनके पास ऐसा कोई फिल्टर नहीं है. वो मेरी हर फिल्म ऑडियंस की तरह देखती हैं. लेकिन वो फीडबैक देने के मामले में थोड़ी स्ट्रिक्ट रहती हैं. लेकिन मैं भी आसानी से नहीं मानता. मैं उन्हें बहुत सारे सवाल पूछता हूं कि क्यों ये सीन नहीं अच्छा लगा, इसमें क्या दिक्कत है. हमारी ये बातें चलती ही रहती हैं.

कार्तिक फिल्मों का आपस में क्लैश होना आम बात है, लेकिन आपकी फिल्म का ‘सिंघम अगेन’ जैसी बड़ी फिल्म के साथ क्लैश हो रहा है, इस पर आप क्या कहना चाहेंगे?

जी हां, सिंघम अगेन एक बहुत बड़ी फिल्म है. देखिए, अगर कोई ऐसी डेट पर ये दोनों फिल्में रिलीज होती, जहां लोगों के लिए दो फिल्में देखना मुश्किल होता, तो वो एक अलग बात होती. लेकिन सौभाग्य से बहुत बड़ा वीकेंड हमें मिल रहा है. लोग ऐसे मौके पर थिएटर जाते हैं और फिल्में देखते हैं. उम्मीद है कि वो इस बार भी थिएटर जाकर दोनों फिल्में देखेंगे और उनकी इस दो फिल्मों की लिस्ट में हमारी फिल्म भी शामिल होगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News