खबर फिली – Mika Singh On Salman Khan: भाई मैं भाई तू फिकर ना कर…सलमान के सपोर्ट में मीका सिंह, स्टेज से लॉरेंस बिश्नोई को दी चेतावनी – #iNA @INA

बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान इन दिनों मुश्किल में हैं. काला हिरण शिकार मामले को लेकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लंबे वक्त से उनके पीछा पड़ा हुआ है. हाल के दिनों में उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. कुछ दिनों पहले जब बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई तो सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया गया कि बाबा की हत्या इसलिए हुई क्योंकि वो सलमान के करीबी थे. लॉरेंस गैंग के इस कथित सोशल मीडिया पोस्ट के बावजूद कई लोग सलमान के समर्थन में हैं. अब सिंगर मीका सिंह ने सलमान के सपोर्ट में बयान दिया है.

मीका सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सलमान खान को सपोर्ट करते नज़र आ रहे हैं. मीका सिंह स्टेज से सलमान के लिए ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ फिल्म का अपना गाना गाते हैं. वो कहते हैं, “सलमान खान के लिए ये लाइन है ‘भाई मैं भाई तू फिकर ना कर….अपुन को बता दे कभी हो गयी फंटर…सबकी $#% अपने नाम से अपुन जाए जिधर.”

हो रहे ये कमेंट

मीका सिंह के इस वीडियो पर कई लोग कमेंट भी कर रहे हैं. पैपराज़ी विरल भयानी ने मीका का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. एक ने लिखा, “विनाश काल विपरीत बुद्धि.” पंकज शर्मा नाम के एक यूज़र ने लिखा, “अपने पैर में कुल्हाड़ी मारना इसी को बोलते हैं.” मीका के सलमान को सपोर्ट करने पर कई लोग कह रहे हैं को उन्होंने अपनी मुश्किल बढ़ा ली है. हालांकि कई लोग मीका सिंह को किंग बता रहे हैं और जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

अजय देवगन राम और काजोल सीता, 18 साल पहले बन रही ये रामायण आज तक क्यों पूरी नहीं हुई?

Salman Khan: वो फिल्म जिसकी शूटिंग करने जोधपुर गए सलमान खान, और खतरे में पड़ गई जिंदगी

सलमान की सुरक्षा कड़ी की गई

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान के पिता और स्क्रीनराइटर सलीम खान ने बताया था कि घर में खिड़की के पास सलमान को बैठने की इजाजत नहीं. इसके अलावा उन्होंने काला हिरण मामले में माफी मांगने के सवाल पर कहा कि किससे माफी मांगे, पेड़ से या मूर्ती से. उन्होंने दावा किया कि सलमान ने कोई शिकार नहीं किया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News