खबर फिली – Mirzapur The Film: ‘मिर्जापुर’ पर बनने जा रही है फिल्म, कब होगी रिलीज? – #iNA @INA

भारत की मोस्ट पॉपुलर सीरीज Mirzapur एक बार फिर भौकाल टाइट करने आ रही है. लेकिन इस बार एक नया ट्विस्ट है क्योंकि भौकाल तो बड़ा होगा ही, इसके साथ ही पर्दा भी बड़ा होने वाला है. जी हां, ‘मिर्जापुर सीजन 3’ के बाद मेकर्स ने इसे फिल्म के तौर पर लाने का ऐलान कर दिया है. हाल ही में फरहान अख्तर ने एक स्पेशल वीडियो शेयर कर फैन्स को खुशखबरी दी. इस दौरान अनाउंसमेंट वीडियो में कालीन भैया, मुन्ना भैया और गुड्डू पंडित एक साथ दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए वो कैप्शन में लिखते हैं- अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी.

वेब सीरीज मिर्जापुर के दो सीजन को जनता का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. हालांकि तीसरा सीजन कुछ खास धमाल मचाने में कामयाबी हासिल नहीं कर सका. इसकी वजह थी फिल्म में किए गए वो बदलाव, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी. ऐसे में जनता का दिल रखने के लिए मेकर्स एक बोनस एपिसोड भी लाए, पर मुन्ना भैया को देखने का यह सपना धोखे जैसा लगा. अब यह सीरीज फिल्म के रूप में थिएटर्स में लाई जाएगी. जो साल 2026 में रिलीज होगी.

बड़े पर्दे पर भौकाल काटने आ रहा ‘मिर्जापुर’

इस वीडियो की शुरुआत होती है कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी की आवाज के साथ. जो कहते हैं कि- ”गद्दी का महत्व तो आप जानते हैं, सम्मान, पावर और कंट्रोल. आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखी होगी. पर इस बार गद्दी से नहीं उठे, तो रिस्क है.” फिर हाथों में बंदूक लिए गुड्डू पंडित (अली फजल) की एंट्री होती है. वो कहते हैं कि- ”सही बोले कालीन भैया. रिस्क लेना हमारी यूएसपी है, अब जो है न सारा खेल बदल दिया है. तो क्या है कि मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा अब आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा. कुल मिलाकर दोनों फैन्स को बता रहे हैं कि मिर्जापुर फिल्म आ रही है, जिसके लिए लोगों को थिएटर्स में आना होगा.

जिस किरदार के बिना सीजन 3 अधूरा लगा, वो न हो तो बात कैसे बन सकती है? आखिर में मुन्ना भैया भी आते हैं. जैसे ही वो कहते हैं कि हिंदी फिल्म के हीरो हैं हम. और हिंदी फिल्म तो थिएटर्स में ही देखी जाती है. बोले थे न हम अमर हैं. पर अब मिर्जापुर की गद्दी में यहीं से बैठकर राज होगा. इसके बाद कमपाउंड भी आता है. आखिर में स्क्रीन के सामने मुन्ना भैया, कालीन भैया और गुड्डू पंडित भौकाल टाइट करते दिखाई दे रहे हैं. ‘मिर्जापुर द फिल्म’ साल 2026 में आने वाली है. इस खबर को सुनने के बाद फैन्स काफी खुश दिखाई दे रहे हैं, वो लगातार पोस्ट पर भर-भरकर कमेंट्स कर रहे हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News