खबर फिली – Miss India Nikita Porwal: रामायण में सीता बनने वाली मिस इंडिया निकिता पोरवाल ने रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली पर कही ये बात – #iNA @INA

मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल पिछले कई सालों से मुंबई में रह रही हैं. साल 2024 में हुई 60वीं फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में लगभग 2000 लडकियां शामिल हुईं थीं, इन 2000 लड़कियों में से 200 को शॉर्टलिस्ट किया गया. फिर 200 में से 24 आखिरी राउंड में शामिल हुईं. इन 24 कंटेस्टेंट में से सभी को पीछे छोड़कर ‘मिस इंडिया वर्ल्ड 2024’ का खिताब जीतना निकिता के लिए आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते पर ये मुमकिन कर दिखाया. हाल ही में टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की बातचीत में निकिता ने अपने फ्यूचर प्लान्स को लेकर बात की.

निकिता सबसे पहले आपसे जानना चाहेंगे कि रिजल्ट का ऐलान होने से पहले आपके दिमाग में क्या चल रहा था? हम उस पल के बारे में जानना चाहते हैं.

रिजल्ट के पहले बहुत हड़बड़ी थी, मन में डर था, उत्साह था. कुछ भी हो सकता था. अगले पल मेरी जिंदगी किस दिशा में मोड़ लेने वाली थी ये मुझे नहीं पता था, लेकिन हमेशा से मैं मध्य प्रदेश का नाम सुनना चाहती थी, क्योंकि फेमिना इंडिया के 60 साल के इतिहास में मध्य प्रदेश को कभी भी ये टाइटल नहीं मिला था. आखिरकार जब मैंने सुना कि निकिता पोरवाल मध्य प्रदेश से, तब मुझे बहुत खुशी हुई. फिर मैंने अपने मम्मी-पापा की तरफ देखा, पापा की आंखों में आंसू थे और मम्मी की आंखें बंद थीं.

View this post on Instagram

A post shared by Miss World (@missworld)

आज निकिता मिस इंडिया वर्ल्ड बन गई हैं, लेकिन ये ताज जीतने से पहली वाली निकिता कैसी थीं?

मैं हमेशा से एक ऐसी लड़की रही हूं, जो अपने सपनों के पीछे भागने से पहले जरा भी नहीं सोचती. अगर मैंने ठान लिया कि मुझे कोई चीज करनी है तो वो मैं करके ही रहती हूं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं मेरी फैमिली से अलग रहती हूं. मुझे उनके साथ समय बिताना बहुत पसंद है. मैं अच्छा खाना बनाती हूं और मुझे परिवार के लिए खाना बनाना बेहद पसंद है. मैं पराठे बहुत अच्छे बनाती हूं. जब भी मैं घर जाती हूं मेरे घरवालों की डिमांड होती है कि मैं उनके लिए पराठे बनाऊं और मैं भी बड़ी ही खुशी से उनकी डिमांड पूरी करती हूं.

मुझे कुत्ते बहुत पसंद हैं, मेरे घर में एक 12 साल का कुत्ता है, जिसे मैंने गोद लिया है और साथ ही, मैं मेरे घर के आस-पास के डॉग्स का भी मैं खयाल रखती हूं.

View this post on Instagram

A post shared by Femina Miss India (@missindiaorg)

अब मिस वर्ल्ड के लिए आपको लगभग 2 साल इंतजार करना होगा, इस बीच अगर आपको कोई फिल्म ऑफर होती है तो आप क्या करेंगी?

मुझे रंगमंच की सेवा करना पसंद है. थिएटर में मेरी जान बसती है. मैं पिछले 5 सालों से रामलीला में मां सीता का किरदार निभा रही हूं, वो मेरी जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा है. लेकिन मेरे लिए अपने देश को वर्ल्ड में रिप्रेजेंट करना उससे भी ज्यादा जरूरी है. अगर कोई फिल्म मुझे ऑफर होती है तो मैं देखूंगी कि क्या मैं अपना शेड्यूल संभालते हुए उसे कर सकती हूं या नहीं, लेकिन मैं किसी भी तरह से मेरी मिस वर्ल्ड की तैयारी पर इसका असर नहीं होने दूंगी. मेरे लिए अपने देश का मिस वर्ल्ड जैसे प्लेटफॉर्म पर प्रतिनिधित्व करना सबसे जरूरी है फिलहाल, ये फिल्म या मेरे एक्टिंग करियर से ज्यादा जरूरी है .

बॉलीवुड में ऐसा कौन सा एक्टर है, जिनके साथ आप स्क्रीन शेयर करना चाहेंगी?

मुझे रणवीर सिंह की स्क्रीन प्रेजेंस बहुत अच्छी लगती है. मुझे लगता है कि अगर जिंदगी में कभी मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिले तब मुझे उनसे बहुत चीजें सीखने को मिलेंगी. मुझे वो हमेशा से एक सच्चे इंसान लगते हैं. उनकी रॉ एक्टिंग, पैशन, ये सब मुझे सीखना है. साथ ही मौका मिले तो मैं संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहूंगी.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science