खबर फिली – News9 Global Summit: गौहर जान की कहानी… जर्मनी में NEWS9 के मंच पर अर्पिता चटर्जी ने जीवंत की यादें – #iNA @INA

देश के नंबर-1 न्यूज नेटवर्क TV9 का News9 ग्लोबल समिट जर्मनी की स्टर्टगार्ड सिटी में चल रहा है. जर्मनी के ऐतिहासिक फुटबॉल मैदान MHP एरिना में चल रही तीन दिवसीय समिट का आज दूसरा दिन था. इस समिट में देश-दुनिया के तमाम दिग्गज एक साथ एक मंच पर इकट्ठा हुए. इस खास शाम को और भी ज्यादा खास बनाया एक ऐसी शख्सियत ने जिन्होंने हमारे देश की संस्कृति के रंगों को सुरों से सजाकर एक विदेशी मंच पर बिखेर दिया.

इस खास कार्यक्रम में देश की पहली सिंगर गौहर जान को ट्रिब्यूट दिया गया. इस अजीम फनकारा की कला को सलाम करते हुए देश की नामी कलाकार अर्पिता चटर्जी ने My Name Is Jaan Solo Concert से लोगों का दिल जीत लिया. अर्पिता हिंदी, बंगाली, भोजपुरी और उड़िया के साथ-साथ कई अलग-अलग भाषाओं में परफॉर्म कर चुकी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वो 50 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा भी रही हैं.

‘The Gramophone Girl Of India’ गौहर जान

अर्पिता ने अपनी आवाज में एक बार फिर से The Gramophone Girl Of India गौहर जान के गानों को लोगों तक पहुंचाया और विदेशी जमीन पर भारतीय संस्कृति का परचम लहराया. इस कंसर्ट को सुनने वाला हर कोई अर्पिता की आवाज से मोहित हो गया. उन्होंने हर किसी को उस दौर में पहुंचा दिया जब संगीत कहीं ज्यादा प्योर होता था. हर किसी ने अर्पिता की परफॉर्मेंस को इंजॉय किया. अर्पिता ने गौहर जान के कई सदाबहार गानों में से चुनकर 5 भाषाओं में 10 गीतों को चुना और अपनी आवाज दी. इस हर एक गीत में भारतीय शास्त्रिय संगीत की ठुमरी, कीर्तन और दादरा जैसी विधाओं को दर्शाया गया.

शो के माध्मय से दिया गया ट्रिब्यूट

122 साल पहले देश का पहला गाना रिकॉर्ड करने वाली सिंगर गौहर जान के जीवन पर को इस शो के माध्मय से एक ट्रिब्यूट दिया गया. आज के दौर में भी किसी शख्स के लिए कला के क्षेत्र में नाम कमाना इतना आसान नहीं है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब गौहर जान ने ये फैसला लिया होगा तो उन्हें कितने विरोध और कैसे हालातों का सामना करना पड़ा होगा. लेकिन गौहर ने हार ना मानते हुए हर परेशानी का सामना किया और अपनी आवाज को अपनी पहचान बनाकर एक ऐसी उड़ान भरी जिसे हमेशा याद किया जाएगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News