खबर फिली – Pushpa की एक झलक पाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, पटना में हुआ अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च – #iNA @INA

Allu Arjun Pushpa 2 Trailer Launch Event: 17 नवंबर 2024 को ठीक फिल्म की रिलीज से 17 दिन पहले, पटना में पुष्पा-2 का वर्ल्डवाइड ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया. इस दौरान पुष्पा के फैंस काफी उत्साहित नजर आए. आलम तो ये था कि अपने पुष्पा की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम बीच-बीच में बेकाबू होता भी नजर आया. बिहार के पटना में मानों कि कोई त्योहार था. ऐसी भीड़ ऐसी गूंज, शायद ही पहले कभी देखने को मिली होगी. इस ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट की कई सारी फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस दौरान पुलिस और सेना के जवान बेकाबू भीड़ को काबू में लाने के लिए लाठी उठाते भी नजर आ रहे हैं. लेकिन फिलहाल समारोह से लाठीचार्ज होने की या भगदड़ की ऐसी कोई खबर नहीं आई हैं.

Akshara Singh Dance Performance at Trailer Launch: बिहार के उप मुख्यमंत्र और भोजपुरी स्टार्स भी पहुंचे

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और सोशल मीडिया सेंसेशन कही जाने वाली रश्मिका मंदाना अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च के लिए बिहार की राजधानी पटना पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें देखने के लिए भारी जनसैलाब नजर आया. इतिहास में पहली बार बिहार में पुष्पा-2 जैसी बड़ी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ. इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा समारोह का हिस्सा बने. वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर दिया.

ये भी पढ़ें- The Sabarmati Report Collection: डूबे को तिनके का सहारा विक्रांत मेसी की फिल्म की कमाई में आई उछाल

Allu Arjun Flaunts his Famous Style: अल्लू अर्जुन ने स्टाइल से जीता दिल

पटना में रविवार का दिन फैन्स के लिये ऐतिहासिक हो गया. वो माहौल देखने लायक था जब इंटरनेशनल स्टार अल्लू अर्जुन और नैशनल क्रश रश्मिका मन्दाना स्टेज पर पहुंचीं. बिहार के हजारों फैन्स की दीवानगी देखने लायक थी जिन्होंने मोबाइल के फ़्लैश लाइट्स जला कर अपने फ़ेवरेट स्टार्स का स्वागत किया और फिल्म रिलीज से पहले उन्हें चीयर किया. अल्लू अर्जुन भी फैंस का इतना उत्साह देखकर काफी खुश नजर आए. उन्होंने फिल्म के डायलॉग्स मारकर फैंस का दिल जीता. वहीं रश्मिका ने अपनी हिंदी से माहौल बना दिया. फिल्म की बात करें तो ये 5 नवंबर 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News