खबर फिली – Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ बनी सिकंदर, रिलीज से पहले ही 1000 करोड़ अंदर – #iNA @INA

Pushpa 2 का कई दिनों से जनता इंतजार कर रही है. Allu Arjun की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस फतह करने वाली है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, फिल्म को लेकर बन रहा माहौल कह रहा है. ये पिक्चर दूसरी सभी फिल्मों को पीछे छोड़ देगी. हालांकि यहां फ्यूचर टेन्स की जगह अब प्रेजेंट टेन्स में बात करनी चाहिए. ‘पुष्पा 2’ ने दूसरी सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

‘Pushpa 2’ ने रिलीज से पहले ही 1000 करोड़ कमा दिए. यहां फिल्में रिलीज होने के बाद भी 1000 करोड़ नहीं कमा पा रही हैं. ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज से पहले ही ये कारनामा कर दिया है. कैसे किया है, आइए सिलसिलेवार ढंग से बताते हैं.

  • रिलीज से पहले कुल कमाई – 1085 करोड़
  • नॉन थिएट्रिकल राइट्स से 425 करोड़
  • थिएट्रिकल राइट्स – 660 करोड़

‘पुष्पा 2’ का प्री-रिलीज बिजनेस – 1085 करोड़

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ ने इतिहास रच दिया है. शायद ही ऐसी कोई इंडियन फिल्म होगी, जिसने रिलीज से पहले ही 1000 के ज्यादा का बिजनेस किया होगा. इसकी कुल प्री-रिलीज बिजनेस 1085 करोड़ है.

Pushpa 2 Non Thetrical Rights (2)

नॉन थिएट्रिकल राइट्स से 425 करोड़

  • OTT राइट्स – 275 करोड़
  • म्यूजिक राइट्स – 85 करोड़
  • सेटेलाइट राइट्स – 65 करोड़

‘पुष्पा 2’ ने नॉन थिएट्रिकल राइट्स से 425 करोड़ कमाए हैं. इसके पांच भाषाओं के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. इससे फिल्म ने 275 करोड़ कमाए हैं. फिल्म के म्यूजिक राइट्स 85 करोड़ में बिके हैं. फिल्म के सेटेलाइट राइट्स 65 करोड़ के आसपास हैं.

Pushpa 2 Theatrical Rights (2)

थिएट्रिकल राइट्स – 660 करोड़

  • आंध्र प्रदेश-तेलंगाना – 220 करोड़
  • नॉर्थ इंडिया – 200 करोड़
  • तमिलनाडु – 50 करोड़
  • कर्नाटक – 30 करोड़
  • केरल – 20 करोड़
  • ओवरसीज – 140 करोड़

इसके अलावा फिल्म ने थिएट्रिकल राइट्स से ही 660 करोड़ की कमाई की है. माने मेकर्स ने थिएटर वालों से पहले ही एक मिनिमम अमाउंट ले लिया है कि उनकी फिल्म इतना तो कमाएगी ही. इससे ज़्यादा कमाई होगी, तो वो पैसा भी मेकर्स की जेब में जाएगा. लेकिन इसमें एक कैच ये भी है, यदि फिल्म इससे कम कमाती है, तो मेकर्स को एक निश्चित अमाउंट वापस भी करना पड़ेगा.

‘पुष्पा 2’ के लिए मेकर्स ने आंध्र प्रदेश और तेलंगना के थिएटर वालों से 220 करोड़ की डील की है. संभव है ये मूवी के तेलुगु राइट्स होंगे. नॉर्थ इंडिया से मेकर्स ने 200 करोड़ की एडवांस डील की है. ये हिन्दी राइट्स होंगे. इसी तरह कर्नाटक से 30 करोड़ , तमिलनाडु से 50 करोड़ और केरल से 20 करोड़ की डील ‘पुष्पा 2’ की हुई है. पिछले दिनों खबर आई थी कि नॉर्थ अमेरिका के लिए फिल्म ने 125 करोड़ के थिएट्रिकल राइट्स बेचे हैं. ओवरसीज प्री-रिलीज बिजनेस कुल 140 करोड़ बताया जा रहा है.

बाकी ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट है 6 दिसंबर. ऐसा कहा जा रहा है कि इसे एक दिन पहले 5 दिसंबर को भी लाया जा सकता है. फिल्म का ट्रेलर नवंबर के दूसरे सप्ताह में लाने की बात कही जा रही है. इसके बाद ही फिल्म का असली प्रमोशन शुरू होगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News