खबर फिली – Pushpa 2 : पुष्पा’राज’ ने गजब कर दिया! अल्लू अर्जुन ने अपने स्पेशल फैन्स को दिया धमाकेदार सरप्राइज! – #iNA @INA
‘पुष्पा 2’ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. अल्लू अर्जुन की फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी, उससे पहले मेकर्स हर वो कोशिश कर रहे हैं, जो फिल्म के लिए फायदेमंद हो. चेन्नई के बाद केरल में एक ग्रैंड इवेंट रखा गया था. जहां ‘पुष्पा 2’ की पूरी टीम ने पहुंचकर फैन्स से मुलाकात की. केरल अल्लू अर्जुन के दिल के बेहद करीब है. यह वो जगह है, जहां उन्हें अल्लू नहीं, मल्लू अर्जुन कहकर बुलाया जाता है. अब उन्होंने भी फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया है.
हाल ही में तेलुगु डॉट कॉम पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि केरल इवेंट के दौरान अल्लू अर्जुन ने केरल फैन्स को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. दरअसल इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग वहां पहुंचे हुए थे. जहां अल्लू अर्जुन ने नए गाने Peelings का प्रोमो लॉन्च किया.
केरल फैन्स को क्या सरप्राइज दिया?
अल्लू अर्जुन ने जिस इवेंट में नए गाने का प्रोमो लॉन्च किया, उसमें यह खास बात है कि इस गाने के शुरुआत में मलयालम लिरिक्स हैं. इस दौरान अल्लू अर्जुन ने यह भी कंफर्म किया कि इस गाने के हर वर्जन में यह लिरिक्स ऐसे ही रहेंगे. यानी हिंदी हो बंगाली, इस गाने की शुरुआत में जो मलयालम लिरिक्स हैं, उन्हें नहीं बदला जाएगा. यह सरप्राइज बहुत बड़ा है. दरअसल हाल फिलहाल में उन्होंने ऐसा कुछ किसी दूसरी जगह के फैन्स के लिए नहीं किया था.
अल्लू अर्जुन का ऐसा करने की वजह सिर्फ प्रमोशन नहीं है. दरअसल केरल की जनता लंबे समय से उनकी फिल्मों पर प्यार बरसाती आई है. यह जगह उनके दिल के बेहद करीब है. इसलिए यहां इवेंट रखा जाना जरूरी था. इसी बीच एक और बड़ी खबर पता लगी कि, एक मास डांस नंबर, जिसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना धमाल मचा रही हैं, वो जल्द ही रिलीज होने वाला है. देवी श्री प्रसाद ने गानों को कंपोज किया है, वहीं फहाद फासिल नेगेटिव रोल में होंगे.
रश्मिका मंदाना ने दिया पार्ट 3 का हिंट
हाल ही में इवेंट के दौरान रश्मिका मंदाना ने ‘पुष्पा 3’ का फैन्स को बड़ा हिंट दे दिया. वो कहती नजर आईं कि उनकी जिंदगी ‘पुष्पा’ फिल्म के बराबर है, पार्ट 1, 2 और 3. इस दौरान अल्लू अर्जुन के रिएक्शंस ने फैन्स का दिल जीत लिया.
Source link