खबर फिली – Pushpa 2: The Rule के मेकर्स ने किया ये खास ऐलान, 24 घंटे थिएटर में चलेगी फिल्म – #iNA @INA

‘पुष्पा: द राइज’ के धूम मचाने के अल्लू अर्जुन जल्द ही सिनेमाघरों में इसके सीक्वल पार्ट के साथ नजर आने वाले हैं. पुष्पा के फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, इसी बीच फिल्म मेकर्स ने इसे लेकर एक खास अनाउंसमेंट की है. बताया जा रहा है कि केरल के सिनेमाघरों में इस फिल्म की स्क्रिनिंग 24 घंटे के लिए होगी.

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म’ पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज डेट को एक दिन पहले करके ही मेकर्स ने फैन्स को एक बेहतर गिफ्ट दे चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके साथ ही ई4 एंटरटेनमेंट ने अब इसे 5 दिसंबर को केरल में इसे पूरा एक दिन स्क्रीनिंग करने का डिसीजन लिया है. ई4 एंटरटेनमेंट लगभग 10 सालों से ज्यादा समय से फिल्म मेकिंग और डिस्ट्रीब्यूशन की फिल्म में एक्टिव हैं.

बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने की उम्मीद

ई4 एंटरटेनमेंट ने इस फिल्म से पहले और भी कई सारी सुपरहिट फिल्मों की डिस्ट्रीब्यूशन केरल में किया है, जिसमें ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’, ‘एमएस धोनी’, ‘एक्वामैन’, ‘बैटमैन वरसेज सुपरमैन’, ‘संजू’, ‘अवतार’, ‘एनिमल’ और ‘पुष्पा: द राइज’ का नाम शामिल है. ई4 एंटरटेनमेंट के डिस्ट्रीब्यूटर मुकेश आर ने इस बारे में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ की बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद हर कोई उम्मीद कर रहा है कि इसका सीक्वल पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने वाला है.

खास विजुअल एक्सपीरियंस देने की प्लानिंग

मुकेश आर के मुताबिक, ‘पुष्पा 2: द रूल’ के डायरेक्टर सुकुमार और अल्लू अर्जुन फिल्म के जरिए दर्शकों को एक खास विजुअल एक्सपीरियंस देने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में लोगों को श्रद्धा कपूर का आइटम सॉन्ग भी देखने को मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर अल्लू अर्जुन के साथ इस सॉन्ग में नजर आएगीं, यह पहली बार होगा जब दोनों स्टार्स एक साथ स्क्रीन पर नजर आएगें.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science