खबर फिली – Pushpa 2 Trailer: फिल्म रिलीज के 16 दिन पहले ही अल्लू अर्जुन ने तोड़ डाले सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में किया ये कमाल – #iNA @INA

Allu Arjun Pushpa 2 Trailer Youtube Views Record: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को रिलीज होने में अभी समय बचा है और फिल्म ने अभी से ही लोगों के बीच अपनी अलग ही धाक जमा ली है. उनकी फिल्म का इंतजार फैंस पिछले 4 सालों से कर रहे थे. ट्रेलर को लेकर फैंस की उत्सुकता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इसे 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा व्यूअर्स मिल चुके हैं. यानी फिल्म की रिलीज के 16 दिन पहले ही इसने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

पटना में जुटा जनसैलाब

फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. बीते रविवार ही बिहार की राजधानी पटना में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया. इस दौरान अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी मौजूद थे. अभी फिल्म रिलीज भी नहीं हुई है और फिल्म ने बड़े कमाल करने शुरू कर दिए हैं. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है और इस ट्रेलर को जनता ने खूब देखा है. इतना देखा है कि फिल्म की रिलीज से पहले ही इसका ट्रेलर सुपरहिट हो गया है. इसे खूब पसंद किया जा रहा है.

जो कभी नहीं हुआ वो कर दिखाया

फिल्म का ट्रेलर 5 अलग-अलग भाषाओं में जारी किया गया है. इसमें हिंदी, मलियालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ जैसी भाषाएं शामिल हैं. फिल्म का ट्रेलर 5 दिसंबर 2024 को शाम के 6 बजे के करीब रिलीज किया गया था. तबसे लेकर अगले 24 घंटे के अंदर इस ट्रेलर को इतना देखा गया कि इसने सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. दरअसल अभी तक इंडियन सिनेमा के इतिहास में किसी भी फिल्म के ट्रेलर ने 1 दिन के अंदर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल नहीं किए थे. लेकिन पुष्पा 2 का ये ट्रेलर तो फायर निकला. इसे खूब देखा जा रहा है और परिणाम आप सभी के सामने है. पुष्पा के ऑफिशियल एक्स हैंडल द्वारा इस बात की जानकारी साझा की गई है.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कॉलर पकड़ा, शो छोड़ने की धमकी दीतारक मेहता के सेट पर भिड़े जेठालाल और असित मोदी, जमकर हुआ झगड़ा

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?

ट्रेलर की बात करें तो पुष्पा 2 के ट्रेलर को ऑडियंस से काफी अच्छे व्यूज मिले हैं. लोगों का ऐसा मानना है कि पुष्पा के ट्रेलर को मेकर्स ने बहुत चालाकी के साथ बनाया है. ट्रेलर में कहानी को लेकर कोई भी क्लू नहीं दिया गया है. जबकी इसमें फिल्म के ही डायलॉग्स और इंटेंस सीन्स डाले गए हैं. हिंदी ऑडियंस द्वारा भी इस ट्रेलर को हरी झंडी मिली है. इसके हिंदी वर्जन को भी काफी अच्छे व्यूज मिल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ये ट्रेलर तेलुगू भाषा का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर भी बन गया है. फिल्म ने महेश बाबू की गुंटुर कारम के ट्रेलर के व्यूज का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science