खबर फिली – Ramayana: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ पर मेकर्स का डबल धमाका, इस तारीख को हनुमान बनकर आएंगे सनी देओल! – #iNA @INA

रणबीर कपूर ‘भगवान राम’ और साई पल्लवी ‘माता सीता’… नीतेश तिवारी लंबे वक्त से अपनी फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) पर काम कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. फिल्म को लेकर तरह-तरह के अपडेट्स आते रहते हैं, पर लोगों को मेकर्स के जिस अनाउंसमेंट का इंतजार था, अब वो भी हो गया है. ‘रामायण’ के दोनों पार्ट का फैन्स को लंबा इंतजार करना होगा.

रणबीर कपूर की फिल्म की शूटिंग काफी वक्त पहले ही पूरी हो चुकी है. शूटिंग की शुरुआत में सेट से कुछ तस्वीरें भी लीक हो गई थीं, जिसके चलते नीतेश तिवारी को सेट पर नो फोन पॉलिसी लागू करनी पड़ी. इसी बीच मेकर्स ने बताया कि ‘रामायण’ का पहला पार्ट साल 2026 में आएगा. वहीं दूसरा पार्ट साल 2027 दिवाली पर आएगा. यह दोनों ही फिल्में दिवाली पर रिलीज होगी.

रामायण की रिलीज डेट का ऐलान

हाल ही में नमित मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट कर ‘रामायण’ की रिलीज डेट का ऐलान किया है. वो लिखते हैं: ”एक दशक से भी ज्यादा समय पहले मैंने ‘रामायण’ को बड़े पर्दे पर लाने का काम शुरू किया था. इसने 5000 से भी ज्यादा सालों तक कई लोगों के दिलों पर राज किया है. यह देखकर मैं बहुत खुश हूं कि हमारी टीम इसपर मेहनत कर रही है. यह हमारे इतिहास, सच्चाई और संस्कृति- हमारी ‘रामायण’ है. इसका सबसे प्रामाणिक रूप दुनिया भर के लोगों के सामने लाने के लिए एक्साइटेड हैं.”

View this post on Instagram

A post shared by Namit Malhotra (@iamnamitmalhotra)

इस फिल्म के लिए फिलहाल फैन्स को लंबा इंतजार करना होगा. यूं तो पहले भी ऐसा कहा गया था कि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में लगभग एक साल से ज्यादा वक्त लगेगा. इसे इंडियन सिनेमा की सबसे बड़े बजट की फिल्म बताया जा रहा है, जिसपर 835 करोड़ रुपये खर्च हुए है. इस पिक्चर को यश को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं वो ही रावण भी बन रहे हैं. साथ ही सनी देओल भगवान ‘हनुमान’ का रोल प्ले करेंगे. दरअसल रणबीर कपूर ने फिल्म के लिए तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन किया था.

रणबीर कपूर ने शुरू की अगली फिल्म की शूटिंग

रणबीर कपूर ने ‘रामायण’ का शूट खत्म करने के बाद ‘लव एंड वॉर’ की तैयारियां शुरू कर दी है. फिल्म का पहला सीक्वेंस मुंबई में ही शूट होगा. जल्द ही रणबीर कपूर 50 कलाकारों के साथ इस सीन को फिल्माएंगे. वहीं अगले हफ्ते से विकी कौशल भी टीम के साथ जुड़ जाएंगे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science