खबर फिली – Salman Khan और Akshay Kumar के फ्लॉप का तगड़ा रिकॉर्ड, कहीं ‘सिंघम अगेन’ को ले न डूबे! – #iNA @INA

सलमान खान (Salman Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लाखों चाहनेवाले हैं. भले ही इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल न दिखा पाएं, लेकिन दर्शक दिल थामकर इनकी पिक्चरों का इंतजार करते हैं. सलमान और अक्षय दोनों 20 साल पहले एक साथ पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आए थे. दोनों की जोड़ी ने दर्शकों का दिल ही जीत लिया था. अब सलमान खान और अक्षय कुमार, अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने वाले हैं. दोनों सुपरस्टार का फिल्म में स्पेशल कैमियो होने वाला है. लेकिन भाईजान और अक्की का फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड कहीं अजय देवगन की फिल्म को ले न डूबे.
दरअसल हर तरफ हल्ला है कि सलमान खान चुलबुल पांडे बनकर बाजीराव सिंघम का साथ देते हुए नजर आएंगे. वहीं बाजीराव की मदद करने के लिए सूर्यवंशी, सिम्बा और लेडी सिंघम को भी दुश्मन से लड़ता हुआ देखा जाएगा. लेकिन चुलबुल पांडे और सूर्यवंशी जब-जब पहले एक साथ नजर आए, वो फिल्म बॉक्स ऑफिस की नदी में डूबती हुई नजर आई. चलिए सलमान खान और अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों के रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं.
- मुझसे शादी करोगी – साल 2004 में पहली बार सलमान खान और अक्षय कुमार ने फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में साथ काम किया था. मेकर्स ने इस फिल्म को बनाने के लिए 20 साल पहले 15 करोड़ का खर्चा कर डाला था. हालांकि मेकर्स को इस फिल्म से काफी मुनाफा हुआ था. ये फिल्म हिट थी और इसने 55.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
- जान ए मन – साल 2006 में एक बार फिर से सलमान और अक्षय की जोड़ी बड़े पर्दे पर लौटी. लेकिन इस बार दर्शकों को निराशा हाथ लगी. फिल्म ‘जान ए मन’ की कहानी ने लोगों के दिलों को नहीं छुआ था. सलामन खान और अक्षय कुमार को साथ लाने के लिए मेकर्स ने इस फिल्म में 40 करोड़ रुपये लगा डाले थे. फिल्म ने 33 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. ये फिल्म थिएटर में पिट गई थी.
- तीस मार खां – साल 2010 में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ एक साथ फिल्म ‘तीस मार खां’ में नजर आए. अब ये दोनों ही सितारे सलमान के चहीते हैं, ऐसे में उन्होंने फिल्म में स्पेशल एपीरियंस देने के लिए हामी भी भर दी. फिल्म के जिस गाने में सलमान दिखे वो तो हिट हो गया, लेकिन फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई. फिल्म 45 करोड़ के बजट में बनी थी.
- फुगली – साल 2014 में आई फिल्म ‘फुगली’ में सलमान खान और अक्षय कुमार ने एक डांस नंबर किया था. दोनों ने नए स्टार्स को सपोर्ट करने के लिए स्पेशल एपीरियंस दी थी. इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने 10 करोड़ का खर्चा किया था. फिल्म ने 12 करोड़ का कारोबार किया था. ये फिल्म भी फ्लॉप की लिस्ट में शामिल है.
- सिंघम अगेन – सलमान और अक्षय की ‘सिंघम अगेन’ पांचवी फिल्म होगी, जिसमें वो साथ नजर आने वाले हैं. हालांकि हिट से ज्यादा दोनों ने फ्लॉप फिल्में दी हैं. ऐसे में इस जोड़ी का साथ आना रोहित शेट्टी की लिए खतरे की घंटी भी साबित हो सकता है.
Source link