खबर फिली – Salman Khan से हुआ Ananaya Pandey का कम्पैरिजन, एक्ट्रेस बोलीं- मैं वैसी नहीं बनना चाहती… – #iNA @INA

बॉलीवुड एक्ट्रेस Ananaya Pandey ने जब से अपना ओटीटी डेब्यू किया है तभी से वो उन्होंने अपना एक अच्छा खासा फैन बेस बना लिया है. अनन्या और उनकी एक्टिंग को लेकर भले क्रिटिक्स में अनबन हो लेकिन उन्होंने ‘गहराइयां’ और ‘खो गए हम कहां’ जैसी फिल्मों से उन्हें ये भी बता दिया है कि उनके अंदर एक्टिंग टैलेंट है और वो अपने ऊपर काम कर रही हैं. फिलहाल अनन्या अपनी अमेजन प्राइम की सीरीज ‘कॉल मी बे’ के रिलीज के बाद से और भी ज्यादा चर्चा में हैं. इस सीरीज के आने के बाद से स्पेशली जेन्जी जेनरेशन के लिए अनन्या पांडे, एक बड़ा नाम बन गई हैं.

अनन्या ने बीते दिनों ‘खो गए हम कहां’, ‘कॉल मी बे’ और ‘सीटीआरएल’ जैसे प्रोजेक्ट्स के जरिए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में अनन्या ने अपनी लाइफ और करियर के बारे में बात करते हुए बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से खुद को कंपेयर किया.

‘Call Mre Bae’ पर बोलीं अनन्या

‘मिड डे’ से बात करते हुए अनन्या ने कई बातों के बारे में बात की. उनसे पूछा गया कि उनके हाल के लगभग सारे प्रोजेक्ट्स फीमेल गेज के अराउंड थे और इन शोज में मेल्स को काफी अट्रैक्टिव अवतार में दिखाया गया है, इस पर उनकी क्या राय है. सवाल का जवाब देते हुए अनन्या ने कहा कि उनके शो के लगभग सारे मेल केरेक्टर्स ग्रीन फ्लैग थे, चाहें वो गुरफतेह पीरजादा का किरदार हो या फिर वरुण सूद का निभाया गया रोल. उन्होंने कहा कि ऐसे आदमी भी हैं जो अपने आसपास की फीमेल्स को काफी सपोर्ट करते हैं और उन्हें आगे बढ़ने में मदद करते हैं. अनन्या ने कहा कि ये केरेक्टर्स ऐसे इसलिए भी हैं क्योंकि सीरीज की स्टोरी एक फीमेल राइटर इशिता शर्मा ने लिखी है.

ये भी पढ़ें- Surbhi Jyoti Wedding: दुल्हन बनने जा रही हैं क़ुबूल है कि जोया, इस दिन बॉयफ्रेंड सुमित संग सात फेरे लेंगी सुरभि ज्योति

Salman Khan से हुआ कम्पैरिजन

अनन्या से आगे पूछा गया कि उनके हाल ही के सारे प्रोजेक्ट्स में उनका दिल टूटा है जिसके बाद उनका किरदार कुछ अलग करता है, ऐसा क्यों है?. इस सवाल पर अनन्या ने स्माइल करते हुए बताया कि किसी ने उनसे मजाक में कहा था कि वो धीरे-धीरे Salman Khan की तरह होती जा रही हैं. जैसे सलमान कि हर फिल्म में वो अपनी शर्ट उतारते हैं और वो उनका सिग्नेचर बन गया है उसी तरह से ये अनन्या का सिग्नेचर बनता जा रहा है कि हर अनन्या की हर फिल्म या सीरीज में उनके किरदार को धोखा मिलता है. हालांकि, अनन्या ने कहा कि वो ऐसा नहीं चाहतीं कि ये उनका सिग्नेचर बन जाए इसलिए वो अलग तरह के प्रोजेक्ट्स भी करेंगी.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science