खबर फिली – Salman khan Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर ने ऐसा क्या कहा था? जिसे सुन अब सलमान खान भड़क गए – #iNA @INA

बिज़नेसमैन अशनीर ग्रोवर अक्सर चर्चा में रहते हैं. पहले कई बार सलमान खान पर बात करते हुए उनका वीडियो वायरल हो चुका है. अब अपने उसी पुराने वीडियोज़ के चलते अशनीर को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. अशनीर हाल ही में सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस में पहुंचे थे. शो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान अशनीर पर नाराज़गी जाहिर करते हुए नज़र आ रहे हैं.

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वॉर में इस बार सलमान खान बिज़नेसमैन और ‘शार्ट टैंक इंडिया 1’ के जज अशनीर ग्रोवर की क्लास लगाते दिखाई देने वाले हैं. शो का प्रोमो सामने आ चुका है. प्रोमो में सलमान पहले तो अशनीर का शो में वेलकम करते हैं और फिर उनके वायरल वीडियो पर बात करने लगते हैं. सलमान कहते हैं, “मैंने आपको मेरे बारे में कुछ कहते हुए सुना है. आपने कहा कि हमने तो इसको इतने में साइन कर लिया, उतने में साइन कर लिया. सब फिगर्स भी आपने गलत दे दिया तो फिर ये दोगलापन क्या?”

सलमान की बात पर अशनीर सफाई में कहते हैं, “आपको जो हमने ब्रैंड एंबेसेडर लिया. मुझे लगता वो बहुत समझदारी भरा कदम था.” इस दौरान अशनीर बेहद शालीनता से बात करते दिखे. इस पर सलमान ने कहा, “जिस हिसाब से अब आप बात करते दिख रहे हैं, वो जो मैंने आपका वीडियो देखा है, ये आपका वो एटिट्यूड वहां पर नहीं था.” इस पर अशनीर सफाई देने लगते हैं और कहते हैं कि वो गलत तरीके से दिखा. इस पर सलमान मजाक उड़ाते हुए कहते हैं, “लेकिन जैसे ये है, ये बराबर आ रहा है.” यहां सलमान अशनीर के डरे डरे अंदाज़ का मजाक उड़ाते हैं.

क्या बोले थे अशनीर ग्रोवर?

कई लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर अशनीर ग्रोवर ने सलमान को लेकर ऐसा क्या कहा था? जिस पर भाईजान अब भड़क गए और शो में बिज़नेसमैन की क्लास लगा डाली. दरअसल कुछ साल पहले सलमान खान ने अशनीर की कंपनी भारत पे के लिए विज्ञापन किया था. उस वक्त भारत पे अशनीर ग्रोवर का था. सलमान को कंपनी का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया था.

एक वायरल वीडियो में सलमान को ब्रांड एंबेसेडर बनाने पर अशनीर कहते हैं, “सलमान खान से मिला हूं. तीन घंटे बैठा उसके साथ. उसके मैनेजर ने बोल दिया था फोटो नहीं खिंचवानी सर थोड़ा बुरा मान जाते हैं. मैंने कहा नहीं खिंचवाउंगा फोटो…पर बंदा बहुत स्मार्ट है. लोगों को लगता है ना कि हवा में है, बंदा सच में बहुत स्मार्ट है. उसको बिज़नेस समझ में आता है. उसको ब्रांडिंग समझ आती है. उसको अपनी इमेज बहुत क्लियर है, क्या है.”

अशनीर आगे कहते हैं, “जब हम ऐड बना रहे थे तो उसने मुझे कहा था कि मुझे लार्जर दैन लाइफ ही दिखाना. कह रहा था कि मैंने पिक्चर भी बनाई थी ट्यूबलाइट, पिट गई क्योंकि मुझे उसमें मंदबुद्धि दिखा दिया. जनता को पसंद नहीं आता. मुझे लगा कि बहुत सही बंदा है अगर इसको इन चीज़ों का एहसास है तो सही है.”

जब पैसों का किया ज़िक्र

अशनीर का एक और वीडियो वायरल होता है, जिसमें वो सलमान खान की फीस के बारे में बात करते हैं. वो कहते हैं कि सलमान की टीम विज्ञापन के लिए साढ़े 7 करोड़ रुपये मांग रही थी. इस पर उन्होंने फीस कम करने के लिए कहा तो सलमान खान साढ़े 4 करोड़ रुपये पर मान गए.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science