खबर फिली – Salman Khan Voting: सलमान खान ने मुंबई में डाला वोट, पोलिंग स्टेशन पर दिखा भाईजान का स्वैग, सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर ना मार पाए – #iNA @INA

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपना वोट डालने पहुंचे. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रही धमकियों के चलते सलमान खान अक्सर कड़ी सुरक्षा में रहते हैं और बाहर कम ही देखे जाते हैं. पर मतदान की जिम्मेदारी निभाने के लिए सलमान खतरे की परवाह किए बिना पोलिंग बूथ पर पहुंचे. इस दौरान हालांकि उनके लिए वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई. उनके साथ कई गाड़ियों का काफिला नज़र आया.

सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग की घटना के बाद से उनकी सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है. वो जहां भी जाते हैं उनके साथ पुलिस, पर्सनल गार्ड और एनएसजी के कमांडों मौजूद रहते हैं. वोटिंग के दौरान भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. सलमान करीब चार गाड़ियों के काफिला लेकर वोट डालने पहुंचे. जैसे ही वो अपनी काले रंग की रेंज रोवर से बाहर निकले फैन्स उनकी झलक के लिए बेताब नज़र आए.

इस पोलिंग बूथ पर डाला वोट

सलमान खान मुंबई के बांद्रा इलाके में रहते हैं. बांद्रा में माउंट मैरी स्कूल में उनका पोलिंग बूथ था. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ने अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य को पूरा किया. लोकसभा चुनाव के दौरान भी सलमान खान देर शाम को ही वोट डालने के लिए पहुंचे थे. बूथ से वापस आते वक्त भाईजान का वही पुराना स्वैग देखने को मिला. वो कुछ पल के लिए ठहरे भी और फैन्स को किस दिया और वेव कर आगे बढ़ गए.

माता-पिता और भाई ने भी डाला वोट

सलमान खान शाम को वोट डालने पहुंचे थे, लेकिन उनके परिवार के कई लोग सुबह से ही पोलिंग स्टेशन पर नज़र आ रहे थे. सोहेल खान ने अकेले पोलिंग स्टेशन पर पहुंचकर वोट डाला. उनसे पहले सलमान के पिता सलीम खान और मां सलमान खान भी वोट डालने पहुंचे थे.

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर आज यानी 20 नवंबर को एक साथ वोटिंग हुई. 23 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखंड के सभी सीटों के नतीजों का चुनाव आयोग ऐलान करेगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News