खबर फिली – Sharda Sinha Chhath Songs: छठ पर गाए शारदा सिन्हा के 5 पॉपुलर गाने जिसके बिना अधूरा है ये महापर्व – #iNA @INA

Table of Contents

Sharda Sinha Top 5 Chhath Songs: देश की मशहूर सिंगर शारदा सिन्हा के निधन से देशभर में शोक की लहर है. सिंगर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक गाने गाए और खूब नाम कमाया. वे डिवोशनल गाने के लिए भी मशहूर थीं वहीं दूसरी तरफ उन्होंने बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया. लेकिन सिंगर को सबसे ज्यादा पहचान मिली छठ गानों से. कैसा अजब संजोग है कि इधर छठ की शुरुआत हुई वहीं दूसरी तरफ शारदा सिन्हा ने दुनिया को ही अलविदा कह दिया. सिंगर के निधन से सभी दुखी हैं. लेकिन आइये छठ के इस महापर्व के मौके पर शारदा सिन्हा को एक सच्चा ट्रिब्यूट दिया जाए. शारदा ने छठ पर कई सारे गाने गाए. सभी गानों का एक साथ जिक्र तो नहीं किया जा सकता लेकिन बता रहे हैं छठ पर शारदा सिन्हा के टॉप 5 गाने कौन से हैं. आप भी छठ के मौके पर शारदा सिन्हा के ये गाने सुनें और उन्हें श्रद्धांजलि दें.

1- पहिले पहिल छठि मैया- मद्धिम लय से शुरू होता छठि मैया का ये गाना आपको छठि मां के प्रति असीम आस्था में डुबू देगा. ये गाना सिंगर के सबसे पॉपुलर छठी गानों में से एक है जिसमें मां के प्रति आस्था और प्रायश्चित का भाव है.

2- उठऊ सूरज, भइये बिहान- ये गाना छठी मैया के एल्बम का गाना है और इसे शारदा सिन्हा ने खुद कम्पोज भी किया था. इसके अलावा उन्होंने इस गाने के बोलों में भी मदद की थी. शारदा का ये गाना भी आपको छठी मैया की भक्ति में डुबो देगा.

3- कौन कहते धन छठ पूजा- छठी मैया का ये गाना भी इस महापर्व के दौरान खूब सुना जाता है. ये सिर्फ एक गीत नहीं है बल्कि ये तो आपके मन में ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाने का एक माध्यम है. इस गाने को जितना भी सुना जाए कभी मन नहीं भरता.

4- दीनानाथ केवड़वा धइले- छठ का ये गाना भी काफी बढ़िया है और आपको भक्ति भाव से जोड़ देगा. छठी मैया का ये गाना काफी इमोशनल है और शारदा जी खुद इस गाने में पिच्चराइज भी हुई थीं.

5- तोहे बड़का भैया हो- छठ पर्व का ये गाना भी बहुत पॉपुलर है और ये शारदा जी पर ही फिल्माया गया था. इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि यूट्यूब पर इसे 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News