खबर फिली – Shweta Tiwari को राजा चौधरी से तलाक लेने के लिए चुकानी पड़ी थी भारी कीमत! लाखों रुपये का हुआ नुकसान – #iNA @INA

Shweta Tiwari अब ‘सिंघम अगेन’ को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं. 44 साल की उम्र में आकर श्वेता को पहली बार इतना बड़ा मौका मिला है, अजय देवगन की इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस इंडस्ट्री के 8 बड़े सितारों के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी. हालांकि श्वेता तिवारी का यहां तक का सफर आसान नहीं रहा. श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी हमेशा विवादों का हिस्सा रही है. एक्ट्रेस की दो शादियां हुईं और दोनों ही टूट भी गईं. लेकिन अपनी पहली शादी से बाहर निकलने के लिए श्वेता तिवारी को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी.

श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी के साथ हुई थी. ये शादी करीब 9 साल तक चली. साल 2007 में श्वेता ने राजा के खिलाफ केस दर्ज करवाया. एक्ट्रेस ने उनपर घरेलु हिंसा का गंभीर आरोप लगाया था. साल 2012 में जाकर श्वेता और राजा का तलाक फाइनल हुआ. हालांकि ये तलाक सिर्फ कोर्ट-कचहरी के चलते नहीं हुआ. राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी के सामने एक शर्त रखी थी, जिसे सुनकर वो खुद भी हैरान थीं.

प्रॉपर्टी के लिए छोड़ दी बेटी पलक

HT की रिपोर्ट के अनुसार श्वेता तिवारी ने बताया था कि राजा ने उनसे कहा कि वो प्रॉपर्टी के लिए अपनी बेटी पलक तिवारी को छोड़ने के लिए तैयार हैं. राजा ने उनसे फ्लैट मांगा था और कहा था बेटी अपने पास रख लो. फ्लैट के बदले राजा ने श्वेता से तलाक देने की बात कही थी. दरअसल श्वेता और राजा ने मिलकर मलाड में एक फ्लैट खरीदा था, दोनों उसी में साथ रहते भी थे. श्वेता की मानें तो राजा से तलाक लेने के लिए उन्होंने वो फ्लैट तक उन्हें दे दिया.

तलाक के बदले देनी पड़ा लाखों का फ्लैट

श्वेता तिवारी ने ये दावा किया कि अलग होने के लिए उन्हें अपना 93 लाख का अपार्टमेंट राजा चौधरी को देना पड़ा था. इसके बदले श्वेता ने तलाकनामे में ये शर्त भी रखी थी कि राजा कभी पलक से मिलने की कोशिश नहीं कर सकते. हालांकि अगर पलक अपने पिता से मिलना चाहेंगी, तो वो मिल सकती हैं. श्वेता तिवारी ने इसके बाद साल 2013 में अभिवन कोहली से दूसरी शादी की, लेकिन इस शादी का अंजाम भी तलाक ही रहा.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science