खबर फिली – Singham Again और Bhool Bhualiyaa 3 को बड़ा झटका, इस देश में बैन हुईं दोनों फिल्में – #iNA @INA

Singham Again और Bhool Bhualiyaa 3 की रिलीज डेट 1 नवंबर है. इस क्लैश को साल का सबसे बड़ा क्लैश माना जा रहा है. दोनों फिल्मों के मेकर्स के बीच कोल्ड वॉर छिड़ी हुई है. स्क्रीन शेयरिंग से लेकर अन्य कई मसलों पर दोनों फिल्में एक-दूसरे से दूर अलग-अलग दो छोरों पर खड़ी हैं. लेकिन एक मामले में दोनों एक ही छोर पर आकर खड़ी हो गई हैं, और ये मामला है इन पर लगा बैन.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ पर सऊदी अरब में बैन लगा दिया गया है. दोनों पर बैन लगने के अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं. आइए बताते हैं.

क्यों बैन हुई ‘सिंघम अगेन’?

अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कुछ धर्म से जुड़ा मामला है. धार्मिक टकराव के चलते इस फिल्म को सऊदी अरब में बैन किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘सिंघम अगेन’ में हिन्दू-मुस्लिम कॉन्फ्लिक्ट दिखाया गया है. इसके चलते ही इसे सऊदी में रिलीज नहीं करने दिया जाएगा. फिल्म में ‘रामायण’ कनेक्शन तो दिखाया गया है, लेकिन हिन्दू-मुस्लिम का क्या मामला है ये फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

‘भूल भुलैया 3’ पर क्यों लगा बैन?

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का बैन होमोसेक्शुअलिटी से जुड़ा हुआ है. दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन का किरदार फिल्म में कुछ होमोसेक्शुअल रेफरेंसेज का इस्तेमाल कर रहा है. इससे ही सऊदी अरब में इसे दिक्कत का सामना करना पड़ गया है. यानी अब ये फिल्म वहां रिलीज नहीं होगी.

बहरहाल, ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भूल भुलैया 3’ को 1 नवंबर को रिलीज किया जा रहा है. ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, सलमान खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह अहम भूमिकाओं में हैं. इनका सामना ‘भूल भुलैया 3’ की कास्ट कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित से होगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News