खबर फिली – Singham Again: जो शाहरुख-रणबीर कपूर ने किया, अब वो करेंगे अजय देवगन, 350 करोड़ कमाते ही रच देंगे ये इतिहास! – #iNA @INA

Singham Again को लेकर साल की शुरुआत से ही माहौल सेट है. अब कुछ ही दिनों का इंतजार बचा है. अजय देवगन अपनी फौज के साथ दिवाली पर लौट रहे हैं. पर राह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली. इसी दिन कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ भी आने वाली है, जो अजय देवगन को टक्कर देगी. यह फिल्म अजय देवगन के करियर के लिए काफी अहम साबित होने वाली है. इसकी वजह है उनका पोस्ट कोविड परफॉर्मेंस. अजय देवगन के खाते में बेशक कई बड़ी-बड़ी फिल्में हैं, पर वो कुछ खास धमाका करने में सफल नहीं हो पाए हैं.

कोविड के बाद अजय देवगन की 7 फिल्में आई हैं, जिनमें से सिर्फ 2 ही सक्सेसफुल रही हैं. उनकी आखिरी फिल्म थी ‘औरों में कहां दम था’, जो बुरी तरह से पिट गई. अब Singham Again से वो ट्रैक पर लौट सकते हैं, जिस पर उनकी नजर भी होगी. दरअसल कोविड के बाद कई एक्टर्स की फिल्मों को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. लेकिन इस वक्त अजय देवगन के पास पूरा मौका है, 1000 करोड़ वाले क्लब में शामिल होने का.

अजय देवगन की 7 फिल्मों का हाल

फिल्में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रनवे 32 करोड़ रुपये
थैंक गॉड 30.75 करोड़ रुपये
दृश्यम 2 241 करोड़ रुपये
भोला 90 करोड़ रुपये
शैतान 151 करोड़ रुपये
मैदान 53 करोड़ रुपये
औरों में कहां दम था 12.20 करोड़ रुपये
पोस्ट कोविड कलेक्शन- 609.95 करोड़ रुपये

जो शाहरुख-रणबीर ने किया, वो करेंगे अजय देवगन?

दरअसल अबतक सिर्फ 6 एक्टर्स ही पोस्ट कोविड रिलीज से टोटल 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाए हैं. इसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, प्रभास, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और जूनियर एनटीआर शामिल हैं. अब अजय देवगन के पास बढ़िया मौका है सातवें नंबर पर आने का, लेकिन इसके लिए उन्हें Singham Again से 390.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा. इतनी कमाई करते ही वो 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएंगे.

अजय देवगन की इस साल तीन फिल्में आ चुकी हैं. इनमें से सिर्फ एक ही अच्छा परफॉर्म कर पाई है. पर चारों पिक्चरों में से सबसे बड़े बजट की फिल्म Singham Again ही है. इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने बनाया है और कॉप यूनिवर्स की पिछली फिल्मों को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. दरअसल अजय देवगन ने कोविड के बाद अबतक सभी फिल्मों से 609.95 करोड़ रुपये छापे हैं. अब 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए उन्हें बस 390.05 करोड़ रुपये कमाने होंगे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science