खबर फिली – Singham Again: धमाकेदार एक्शन से लेकर अजय देवगन, रणवीर सिंह की एक्टिंग तक, ये है रोहित शेट्टी की फिल्म देखने की 5 वजहें – #iNA @INA

Table of Contents

रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ थिएटर में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ-साथ करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह जैसे कई मशहूर चेहरे शामिल हैं. सलमान खान भी इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आए हैं. इस बीच चलिए हम आपको पांच ऐसे कारण बताते हैं, जिनकी वजह से आपको ये फिल्म देखनी चाहिए.

10 साल बाद ‘सिंघम’ का कमबैक

भले ही ‘सूर्यवंशी’ में हमने सिंघम की झलक देखी थी, लेकिन बाजीराव सिंघम ने 10 साल के बाद एक ब्रांड न्यू फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर एंट्री की है और सिंघम के फैन्स के लिए ये फिल्म देखने के लिए ये एक वजह काफी है.

दमदार एक्शन

रोहित शेट्टी की हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी दमदार एक्शन देखने को मिला है. ओपनिंग सीन में कुछ खास डिजाइन की गाड़ियां भी शामिल की गईं हैं और उन गाड़ियों के सहारे भरपूर एक्शन क्रिएट किया गया है.ये एक्शन बड़े पर्दे पर देखना किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं है.

दमदार डायलॉग

‘सिंघम अगेन’ में देशभक्ति से लेकर कॉमेडी तक हर तरह के डायलॉग सुनने को मिलेंगे. जैसे- ‘अवनि के लिए नहीं आया मैं, तो सिंघम असली मराठा नहीं’, ‘जान देने से लेकर जान लेने तक का जो भी मान हो समझो वो हो गया’. ये डायलॉग फिल्म को और मजबूत बनाते हैं.

रामलीला से कनेक्शन

फिल्म के ट्रेलर से ही पता चल गया था कि इस बार सिंघम की कहानी का सीधे रामायण से कनेक्शन है. फिल्म में रामलीला में चल रही रामायण की कहानी और सिंघम की कहानी को एक दूसरे से कनेक्ट करते हुए पैरेलल अंदाज में दिखाना आसान नहीं था, लेकिन रोहित शेट्टी ने बड़े ही सटीक तरीके से इसका तालमेल बैठाया है.

मल्टीस्टारर फिल्म

एक ही फिल्म के टिकट में रोहित शेट्टी हमें अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार को भी पर्दे पर दिखा रहे हैं, रणवीर सिंह भी हैं और साथ ही टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण भी. यानी एक पर्दे पर, एक साथ ढेर सारे सितारे. वहीं इन सबको एक साथ देखना दिलचस्प होने वाला है. बहरहाल, तो


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News